CG कोरिया "समाजिक प्रकोष्ठ युवा जिलाध्यक्ष बने "संतोष कुर्रे एवं सचिव नियुक्त हुए - अरुण राज... भंवरलाल कुर्रे ने दिया बधाई... देखें?

CG कोरिया "समाजिक प्रकोष्ठ युवा जिलाध्यक्ष बने "संतोष कुर्रे एवं सचिव नियुक्त हुए - अरुण राज... भंवरलाल कुर्रे ने दिया बधाई... देखें?


@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

रविदास समाज जन कल्याण कोरिया के युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - संतोष कुर्रे एवं युवा प्रकोष्ठ जिला सचिव नियुक्त हुए - अरुण राज जहां रविदास समाज जन कल्याण कोरिया के द्वारा दायित्व दिया गया और संभागीय अध्यक्ष एवं बलरामपुर जिला अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया, 

देखने योग्य बात है कि इस जिम्मेदारी पर कितना खरे उतरते हैं, जिम्मेदार , और युवाओं ने दिया बधाई |



, जिम्मेदारी मिलने के बाद अरुण ने कहा - 

निश्चित ही एक नई उमंग और युवा सोच के साथ सामाजिक कार्यक्रम, को तय कर उचित कदम उठाएं जाएंगे , मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है जो समाज में सेवा करना चाहता है और समाज में ही रहना चाहता है, जिसको देखते हुए नेक कार्य किए जाएंगे, तथा समस्त समाजिक कार्यकर्ताओं, और विभिन्न समाज के साथ भी एक भाईचारा को बढ़ावा देते हुए, कुछ सहयोग लेते हुए , कही देते हुए अपने समाज को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा |



 समाजिक कार्यकर्ता भंवरलाल कुर्रे ने कहा

हमें अपने आने वाले समय में अपने युवाओं को मार्ग दिखते हुए , एक नई सोच के साथ सामाज को संगठित करना है ,जहां सभी के साथ भाईचारा हो , बुजुर्गो का सम्मान हो, माताएं बहने , भाई , बच्चे ज्यादा तर शिक्षा की ओर अग्रस हो , उनके अंदर एक सामाजिक जागरूकता आय यही कामना करता हु ,और दोनों नियुक्त पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हु और , उज्जव भविष्य की कामना करता हु |

 

To Top