@संतोष सिंह सूर्यवंशी//छत्तीसगढ़)
*कोरिया 18 जुलाई 2025/* जिला कलेक्टर चंदन त्रिपाठी ने गुरुवार को कंचनपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र और कसरा उपस्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित थे।
कलेक्टर त्रिपाठी द्वारा निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केंद्र में दर्ज बच्चों की संख्या और उपस्थिति रजिस्टर का परीक्षण किया गया, जिसमें 12 बच्चे अनुपस्थित मिले। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शांति गुप्ता संतोषजनक जवाब नहीं दे सकीं और केंद्र में अव्यवस्था व साफ-सफाई की कमी भी पाई गई। इस पर कलेक्टर ने कड़ी नाराजगी जताते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग के नवपदस्थ जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री एन. एस. रावटे को कार्यवाही के निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर उपस्वास्थ्य केंद्र कसरा पहुंचीं, जहां उन्होंने प्रसव कक्ष, वार्ड, शौचालय और अन्य कक्षों का निरीक्षण किया। प्रसव कक्ष में पानी की अनुपलब्धता और बिखरी वस्तुओं पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की और साफ-सफाई, उपकरणों की स्वच्छता तथा संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के सख्त निर्देश दिए। मौके पर मौजूद स्टाफ नर्स और स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह को निर्देशित किया कि उपस्वास्थ्य केंद्र की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं और संस्थागत प्रसव को प्राथमिकता दी जाए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।
CG कोरिया" क्या BJP सरकार में पटरी से उतरी स्वास्थ्य व्यवस्था...? आंगनबाड़ी और स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्थाएं पर हुई नाराज कलेक्टर...लापरवाही पर जताई सख्त नाराजगी, दिए कार्रवाई के निर्देश...देखें?
July 18, 2025
Share to other apps