(विश्रामपुर//छत्तीसगढ़)
समता बुद्ध विहार में निम्नलिखित सदस्यों के उपस्थित में बैठक संपन्न हुई ।
जिसमें महेश कुमार दोहरे सर द्वारा नशा मुक्ति के बारे में सुझाव दिये गये । साथ ही शिक्षा के बारे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुए एवं युवाओं को अपने लक्ष्य को लेकर कई महत्वपूर्ण बाते बताए । श्री लखन लाल कुर्रे जी द्वारा कई सवालों का जवाब देते हुए सभी को सुझाव दिये , जिसमें कई महत्वपूर्ण सामाजिक कार्यों पर विचार करने की बात रही ।
*बैठक का मूल विषय :*
1' अम्बेडकर मिशन (मानव मानव एक समान) को हर घर पहुंचना |
2' संगठन को मजबूत करने के लिए - दिशा/ सहयोग
3' बुद्ध विहार परिसर का विकाश और सौंदर्यीकरण
4' जन जन तक पहुंचाने के सुझाव / सहयोग उद्देश्य समाज के सर्वाणिग़ विकाश के कार्य करना उद्देश्य निचले तपके के जो हमारे श्रम समाज को बढ़ावा और रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के कार्य |
4 सामाजिक कू रीतियों को दूर करने के कार्य |
इन तमाम विषयों पर आदरणीय जनों ने विस्तृत चर्चा किए |
जिला मिडिया प्रभारी संतोष सिंह सूर्यवंशी ने कहा कि मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है , जिसे समाज की पूर्ण ज्ञान और संगठित होने की आवश्यकता है|
*आदि बैठक में उपस्थित रहे*
श्रीश्याम बिहारी अध्यक्ष जी, श्री ओमप्रकाश पैकरा सचिव जी , श्री महेश कुमार दोहरे जी , श्री लखन लाल कुरै जी , श्रीमति अनिता पैकरा जी, श्रीमति बाबी देवी जी , "कुमारी सबिता जी, श्रीमती संगीता जी,श्रीमति बेटवती पैकरा जी ,"श्री संतोष सूर्यवंशी जी "श्री हितेष कुमार जी " श्री अजय भारती ,श्री शुभम कुमार जी, श्री मनोज कुमार कुर्रे जी , आदि बैठक में सभी साथी उपस्थित रहे |
CG "समता बुद्ध विहार में सभी सदस्यों के उपस्थित में बैठक संपन्न... मनुष्य एक सामाजिक प्राणी है, समाज को आगे बढ़ाने के लिए नई सोच की जरूरत... देखें?
June 29, 2025
Share to other apps