@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)
छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दिनदहाड़े कॉलेज छात्रा का अपहरण होने से इलाके में सनसनी फैल गई है. कॉलेज से घर के लिए निकली सेकंड ईयर की छात्रा काे कार सवार युवक गाड़ी में बैठाकर फरार हो गए. छात्रा के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर छात्रा और आरोपियों की तलाश में जुटी है. यह घटना मणिपुर थाना क्षेत्र की है ,जो कि काफी सुर्खियों में हैं,
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के बौरीपारा की रहने वाली छात्रा खुशी दुबे कॉलेज से घर के लिए निकली थी. इस दौरान कार सवार युवकों ने उनका अपहरण कर लिया. खुशी शासकीय राजमोहनी देवी गर्ल्स कॉलेज में बीकॉम सेकंड ईयर की छात्रा है. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस मामला दर्ज कर छात्रा और आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है. शहर के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.
@सोर्स - सोशल मीडिया नेटवर्क
CG क्राइम "क्या महिला दिवस पर एक छात्रा का अपहरण पर कोई जवाब देगा शासन -प्रशासन... अंबिकापुर में दिनदहाड़े छात्रा का अपहरण ... देखें??
March 09, 2025
Tags
Share to other apps