बिहार के रोहतास जिले के रेड लाइट इलाके से छत्तीसगढ़ की 41 नाबालिग लड़कियों के बरामद होने के मामले में कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने कहा कि भाजपा सरकार हमारी बच्चियों को सुरक्षित नहीं रख पा रही है। राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है, महिलाएं सुरक्षित नहीं है।
इस मामले में कांग्रेस के सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, महिलाओं के प्रति अपराधों में बढ़ोतरी हो गई है। छत्तीसगढ़ का दूरस्थ इलाका जशपुर बस्तर मानव तस्करी का केंद्र बन गया है। जशपुर, पत्थलगांव जैसे इलाकों से महिलाओं को नौकरी के नाम पर लालच देकर प्लेसमेंट एजेंसियां दिल्ली, मुंबई में बंधक बनाकर अमानवीय व्यवहार करती है। इस ओर अनेकों सामाजिक संगठनों ने सरकार का कई बार ध्यान आकृष्ट कराया था, लेकिन सरकार को महिलाओं की सुरक्षा की कोई चिंता ही नहीं है।
छत्तीसगढ़ की नाबालिग लड़कियों का रेड लाइट से बरामद होना दुर्भाग्यजनक
प्रदेश कांग्रेस संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि बिहार में 41 नाबालिग लड़कियों का रेड लाइट क्षेत्र से बरामद होना दुर्भाग्यजनक है। कांग्रेस पार्टी सरकार से मांग करती है कि प्रदेश से गायब हुई लड़कियों की पतासाजी के लिए तत्काल एसआईटी का गठन कर युद्ध स्तर पर कार्रवाई शुरू की जाए।
इसके साथ ही राज्य में काम करने वाली प्लेसमेंट एजेंसियों की कार्यप्रणाली की भी जांच होनी चाहिए।
उनसे पूरा ब्यौरा मांगा जाए कि उन्होंने कितनी लड़कियों को नौकरी के लिए प्रदेश से बाहर भेजा और वे अब कहा हैं? बिहार बाल कल्याण समिति के सदस्य गगन पांडे ने बताया, 'सभी लड़कियां गरीब परिवार से आती हैं।
इस वजह से संचालकों ने पैसों का लालच देकर लड़कियों को बुला लिया। कुछ लड़कियों को 50 हजार रुपए तो किसी को 30-40 हजार रुपए में खरीदा। धीरे-धीरे सभी लड़कियां पैसों की वजह से इस दलदल में आई हैं।' अब इन बच्चियों को छत्तीसगढ़ लाया जा रहा है।
@सोर्स - सोशल मीडिया