@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)जिला कोरिया बैकुंठपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जमगहना के नवनिर्वाचित निर्विरोध उपसरपंच बने संतोष देवांगन इनका कहना है ग्राम पंचायत जमगहना के सभी वार्ड पंच एवं देव तुल्य जनता के अतः प्रयास एवं प्यार आशीर्वाद से ही आज मुझे जीत मिली है मेरे ग्राम पंचायत जमगहना के सभी वार्ड पंच एवं देव तुल्य जनता को दिल से आभार आप सभी ने जो मुझे अपना सेवा करने का अवसर प्रदान किया आप सभी का दिल से धन्यवाद, आगे कहा सबका साथ और सबका विकाश के लिए कार्य करूंगा||
साथ ही अरुण राज ने मिलकर दिया संतोष देवांगन उप सरपंच को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं| इस अवसर पर पर ग्राम पंचायत के सरपंच और पंच और समस्त ग्रामवासि रहे |