CG कोरिया "क्या गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सोच से जनता हुई प्रभावीत...? BJP - कांग्रेस की राजनीति कही बिलकुल ही नहीं चली..? गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दिया जमकर टक्कर... देखें?

CG कोरिया "क्या गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की सोच से जनता हुई प्रभावीत...? BJP - कांग्रेस की राजनीति कही बिलकुल ही नहीं चली..? गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने दिया जमकर टक्कर... देखें?


 

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जिला- कोरिया ने भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस को दिया जमकर टक्कर



@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)

कोरिया में राजनीति के गढ़ क्षेत्र पहचान रखने वाला पटना चौरासी से लगा ग्राम- बर्दिया के  राजाराम जाता जिला- अध्यक्ष गोंगपा कोरिया ने अपने पुत्रवधू कामिनी जांता  को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से समर्थित उम्मीदवार बनाए जाने पश्चात बीजेपी, कांग्रेस को कड़ा टक्कर देते हुऐ शानदार जीत हासिल किये।

राजनीति के साथ-साथ समाज नीति में भी मजबूत पैठ रखने वाले  जांता जी ने जनपद पंचायत अध्यक्ष हेतु ऐसी कूट रचना रची जिससे भाजपा, कांग्रेस को मात देते हुवे बाजी लाल सर्वते को जनपद पंचायत बैकुंठपुर अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाकर महज एकमत से पीछे रहे।  जांता जी के राजनीति संरचना एवं कुशल नेतृत्व क्षमता से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी संगठन को नई ऊर्जा, आयाम प्राप्त है एवं जिला अध्यक्ष के कार्य कुशलता से संगठन के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।

 जांता जी के साथ चुनावी टीम मेंबर्स-  जवाहरलाल यादव  जिला- अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ कोरिया।  गोरेलाल सिंह * किसान- मोर्चा जिला- अध्यक्ष कोरिया।  सुनील सिंह आयाम  GSU कोरिया। शिवकुमार यादव  आईटी सेल प्रभारी कोरिया।  वंश राज सिंह पोया  नेता कोरिया।  किशून टोप्पो  संगठन मंत्री कोरिया। इत्यादि।

----------------------------------------------

सूचना प्रसारण-

संजय कुर्रे 

जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी,गोंडवाना गणतंत्र पार्टी कोरिया।

To Top