Panchayat Chunav : ग्राम बेलखरिखा में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती आशा पैकरा नें दर्ज की ऐतिहासिक जीत... 333 मतों से हुई विजयी

Panchayat Chunav : ग्राम बेलखरिखा में नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती आशा पैकरा नें दर्ज की ऐतिहासिक जीत... 333 मतों से हुई विजयी

@बेलखरिखा।
इन दिनों पंचायत एवं निकाय चुनाव की तैयारी बड़े जोरों पर है, इसी क्रम में सरगुजा जिले के लखनपुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बेलखरिखा में बीते दिनों चुनाव सम्पन्न हुए जहाँ सरपंच चुनाव में श्रीमती आशा पैकरा नें लगभग 333 मतों से शानदार जीत हासिल की है, बड़ी बात यह रही की इस बार गाँव की जनता नें एक जुटता दिखाते हुए अपनें मताधिकार का उपयोग किया है। 

इस पुरे चुनाव में विपिन सिंह, उपेंद्र सिंह व अन्य ग्रामीणों नें पूर्ण सहयोग एवं साथ दिया जिसके परिणाम स्वरुप सरपंच प्रत्याशी श्रीमती आशा पैकरा नें भारी मतों के साथ ऐतिहासिक जीत दर्ज किया, जीत के पश्चात ग्रामीणों के साथ विशाल रैली का भी आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में सभी नें सम्मिलित होकर नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती आशा पैकरा एवं प्रतिनिधि श्री विपिन सिंह को बधाई एवं आभार व्यक्त किया।

इस मौके पर नवनिर्वाचित सरपंच श्रीमती आशा पैकरा एवं प्रतिनिधि श्री विपिन सिंह द्वारा ग्रामीणों को सड़क, बिजली, पानी, सांस्कृतिक - धार्मिक कार्यक्रम, खेल सम्बन्धी एवं युवाओं के समुचित विकास आश्वासन दिया गया।
To Top