@छत्तीसगढ़//संतोष सिंह सूर्यवंशी)*स्वास्थ्य विभाग के सबसे बड़े संगठन स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए 30 अक्टूबर 2024 को अधिसूचना जारी हुई थी तब से प्रदेश के 33 जिलों के 18000 ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजको में एक ही चर्चा थी कि स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ का प्रदेश अध्यक्ष कौन होगा ??*
*चुनावी रण में तीन प्रत्याशियों अपनी दावेदारी पेश की थी जिससे मतदाताओं में प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव में अपने मतों के प्रयोग के लिए उत्सुकता थी , 10 नवम्बर को रायपुर में मैग्नेटो मॉल के संतोष हाल में वोटिंग की प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन अधिकारी कमल वर्मा जी एवम सहायक निर्वाचन अधिकारी जी आर चंद्रा जी व उमेश मुदलियार की उपस्थिति में हुई तब 90 मतों में से 80 वोट टार्जन गुप्ता जी को मिले बाकी के 10 वोट अन्य 3 प्रत्याशियों को प्राप्त हुए ,इस तरह अपने प्रतिद्वंदी से टारजन गुप्ता ने 94 प्रतिशत वोट हासिल कर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ के टार्जन गुप्ता जी लगातार दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित हुए विजयी प्रत्याशी टार्जन गुप्ता जी को मुख्य निर्वाचन अधिकारी कमल वर्मा जी ने जीत का प्रमाण पत्र सौंप कर बधाई शुभकामनाएं दी*
*विजयी होते ही नये प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी ने अपने प्रांतीय टीम का विस्तार किया और आगे की रणनीति पर मिलकर काम करने का जोश और उत्साह अपनी नई टीम के पदाधिकारियों को दिया |*नये प्रदेश अध्यक्ष टार्जन गुप्ता जी ने अपने प्रांतीय टीम का विस्तार किया जिसमे श्री हरीश जायसवाल जी प्रदेश उपाध्यक्ष , श्री प्रवीण ढिंढवंशी प्रांतीय सचिव , श्री रामकिशोर अवस्थी प्रदेश महामंत्री , श्री अमृतलाल टूडरे प्रदेश सह सचिव , श्री मिर्जा कासिम बेग प्रदेश उपाध्यक्ष , श्री सुरेश पटेल प्रदेश प्रवक्ता , श्री प्रकाश सिन्हा प्रचार प्रसार मंत्री , श्री संतलाल साहू प्रदेश आई टी सेल प्रभारी , श्रीमती सरोज बाघमार महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष ,श्रीमती रमशीला साहू महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया और आगे की रणनीति पर मिलकर काम करने का जोश और उत्साह अपनी नई टीम के पदाधिकारियों को दिया |*
*उपरोक्त जानकारी संघ के आई टी सेल प्रभारी संतलाल साहू जी ने दी है*|