CG क्राइम "आंख में मिर्ची पाउडर डालकर लूट करने वाले गिरोह हुए गिरफ्तार... तीन आरोपी भेजें गये जेल... देखें?

CG क्राइम "आंख में मिर्ची पाउडर डालकर लूट करने वाले गिरोह हुए गिरफ्तार... तीन आरोपी भेजें गये जेल... देखें?


@अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट)

बलौदाबाजार भाटापारा - किराना व्यवसायी की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर मापीट करते हुये लूट की घटना को अंजाम देने के एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को सिमगा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं अन्य दो अन्य आरोपियों को जेल भेज दिया गया। 

                                                                पुलिस अधीक्षक कार्यालय से इस संबंध में मिली विस्तृत जानकारी के अनुसार प्रार्थी मेघनाथ साहू निवासी ग्राम बनसांकरा द्वारा थाना सिमगा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि गत दिवस 19 अक्टूबर को सायं प्रतिदिन की भांति ग्राम खैरघट में अपनी किराना दुकान को बंद कर वापस अपने घर ग्राम बनसांकरा आ रहा था। देर शाम लगभग साढ़े सात बजे ग्राम बनसांकरा एवं खैरघट के मध्य पहुंचा था , तभी पीछे से एक मोटरसाइकिल में तीन सवार व्यक्तियों द्वारा ओवरटेक कर मेरी मोटरसाइकिल को जबरदस्ती रोका गया। फिर इनके द्वारा मेरी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक कर मुझसे हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये मेरे पेंट में रखे हुये 5000 रूपये को लूट कर फरार हो गये। रिपोर्ट पर थाना सिमगा में अपराध क्रमांक 414/2024 धारा 309(6) , 3(5) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में थाना सिमगा से सहायक उप निरीक्षक कुरैशी , प्रधान आरक्षक दिनेश जांगड़े , ओंकार राजपूत , आरक्षक लोकेश डडसेना , वीरेंद्र सिन्हा , युगल किशोर , खुलेश्वर पटेल एवं साइबर सेल से सहायक निरीक्षक संजीव राजपूत , आरक्षक अरविंद कौशिक की पुलिस टीम द्वारा एक अपचारी बालक सहित तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया।‌ जिनसे विस्तृत पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा किराना व्यवसायी की आंख में मिर्च पाउडर डालकर उससे मारपीट करते हुये 5000 रूपये लूटने की घटना करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में आरोपियों से लूट की रकम में से 1450 रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल सीजी 22 डब्ल्यू 7109 जप्त किया गया है। प्रकरण के तीनों आरोपियों को सिमगा पुलिस ने विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया , जहां से अपचारी बालक को बाल सम्प्रेक्षण गृह एवं अन्य दोनो आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया गया। 

गिरफ्तार आरोपीगण -

सोनू निषाद उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तरेंगा थाना - भाटापारा ग्रामीण , सोमेश साहू उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम तरेंगा थाना भाटापारा ग्रामीण , जिला - बलौदाबाजार भाटापारा और एक अपचारी बालक।

To Top