CG "क्या वन विभाग अधिकारी और वन मंत्री के निर्देशों का नही हो रहा पालन.. पेड़ों की अवैध कटाई -वन भूमि में अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन...??

CG "क्या वन विभाग अधिकारी और वन मंत्री के निर्देशों का नही हो रहा पालन.. पेड़ों की अवैध कटाई -वन भूमि में अतिक्रमण का जिम्मेदार कौन...??


CG वन विभाग "अवैध रूप से हो रही अंधाधुंध पेड़ों की कटाई, वन विभाग बना मूकदर्शक..

वन भूमि में अतिक्रमण करने वाले लोग बेखौप पेड़ों को काटकर कर ले रहे हैं बड़ी आसानी से कब्ज़ा


@सूरजपुर//छत्तीसगढ़)

प्रतापपुर वन परिक्षेत्र के लोलकी चट्टीपारा में वन विभाग की निष्क्रियता के वजह से अवैध पेड़ो की कटाई जोरों से जारी है अवैध रूप से पेड़ों की रोज दर्जनों लोगों के द्वारा अंधाधुंध पेड़ो की कटाई करते नजर आ रहे हैं तथा वन भूमि पर कब्जा करने की लोगों में जैसे होड़ सी मची है।जहां कुछ ग्रामीणों ने बताया कि वन विभाग के निष्क्रियता और लापरवाहियों की वजहो से सरई महुआ तेंदू,व अन्य इमारती लकड़ी सहित हरा भरा हमारा जंगल वीरान होता जा रहा 

 वन परिक्षेत्र के चारों तरफ गांव में पेड़ों की अवैध कटाई जोरों से चल रही विभाग की उदासीनता के कारण इस तरह का जंगलों का अवैध कटाई कर क्षेत्र में धड़ल्ले से फल फूल रहा वही वन परिक्षेत्र के अंतर्गत पेड़ो को काटकर वन भूमि पर कब्जा निरंतर जमाया जा रहा है 

विभाग के द्वारा गंभीरता से न लेते हुए मौन साधे हुए हैं वही वन परिक्षेत्राअधिकारी भी कभी मौके पर देखने तक भी जहमत नहीं उठाते ना वन रक्षक को इससेे कोई लेना देना है ऐसे ही लापरवाहीयो के वजह से ही जंगलों की अवैध कटाई व कब्ज़ा चरम सीमा से उपर जा रहा है। विभाग वालों के द्वारा ठोस कार्यवाही नहीं करने से लोगों के हौसले बुलंद है जहां जिले में डीएफओ संभाग में सीसी सीएफ जैसे बड़े अधिकारी बैठे हुए हैं। वही उनके नज़रों से अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के ऊपर ठोस कार्रवाई नहीं होने से इनके हौसले बुलंद है। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाला समय में सिर्फ जंगलों में ठूठ ही ठूठ नजर आएंगे और जंगली जानवर वन्य प्राणी जीव जंतु विलुप्त होते चले जाएंगे, और कुछ का लोगो के द्वारा शिकार कर लिया जाएगा

इस विषय में वन विभाग के डीएफओ पंकज कमल से बात करने पर उन्होंने बताया कि वनों की अवैध कटाई पर तत्काल जांच टीम गठित करता हूं मौके पर जाकर जांच कार्यवाही होगी तथा वन विभाग के एसडीओ रेंजर अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्यवाही की जाएगी।जंगल ठूठ में तब्दील होता जा रहा है इस तरह से चला रहा तो जंगल वीरान हो जाएगा

To Top