@मध्यप्रदेश//विदिशा)
रंगियापुरा निवासी एक महिला अपने ससुराल पक्ष से परेशान होकर सोमवार को चूहा मार दवा लेकर अपने बच्चों के साथ कलेक्टोरेट पहुंची और न्याय की गुहार लगाते हुए एसपी को आवेदन दिया। महिला ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल पक्ष के सास, ससुर, जेठ, जेठानी आए दिन उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हैं। साथ ही उसे घर से भगा दिया है। इस संबंध में वह महिला थाने में में आवेदन दे चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई न होने से नाराज होकर कलेक्टोरेट में चूहा मार दवा लेकर अपने बच्चों के साथ पहुंची है। इस दौरान उन्होंने एडिशनल एसपी को आवेदन देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है।
रंगियापुरा निवासी जयंती अहिरवार पत्नी जसवंत अहिरवार ने बताया कि वह अपने पति के साथ रहती है। एक दिन जब हम दोनों ससुराल करैयाखेड़ा रोड पर पहुंची तो मुझे दूसरे कमरे में भेज दिया गया और मेरे पति के साथ सास, ससुर और जेठ-जेठानी सहित अन्य परिवार के लोगों द्वारा मारपीट की जाने लगी। इसी बीच चिल्लाने की आवाज सुनकर मैं आई तो मेरे साथ भी मारपीट की गई। यदि हम नहीं भागते तो हमारे साथ कुछ भी हो सकता था। जिसकी शिकायत दो दिन पूर्व महिला थाने में की गई थी, लेकिन कोई कार्रवाई न होने के कारण वह सोमवार को कलेक्टोरेट पहुंची।
इस दौरान महिला के हाथ में चूहा मार दवा और आवेदन रखे हुए थे, उसके साथ एक करीब 2 साल का बच्चा भी था। महिला का कहना था कि मेरे ससुराल पक्ष के लोग मुझे मारते पीटते और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं मैं काफी प्रताड़ित हो चुकी हूं, लेकिन मेरी सुनने वाला कोई नहीं है। ऐसे में मेरे पास मरने के अलावा दूसरा कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है इसीलिए मैं आज अपने साथ चूहा मार दवा लेकर आई हूं। आज अगर मेरी सुनवाई नहीं हुई तो मैं चूहा मार दवा खाकर अपनी जिंदगी समाप्त कर लूंगी। उन्होंने बताया कि उसका मायका पीपरहूठा में है पहले भी उसके ससुराल पक्ष द्वारा परेशान किया गया था। जिसके चलते वह करीब दो-तीन साल अपने माता-पिता के साथ रही। इसके बाद जैसे-तैसे वह अपनी ससुराल आई तो अब फिर ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। उन्होंने रोते हुए कहा कि मेरे पति मेरे साथ रहते हैं। इसी बात की समस्या मेरे ससुराल पक्ष के लोगों को है। वह हम दोनों को अलग करना चाहते हैं। उन्होंने कहा की मेरे पति से मुझे कोई दिक्कत नहीं है। ससुराल पक्ष के अन्य लोग भी मेरे साथ मारपीट करते हैं। इस दौरान उन्होंने एडिशनल एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। वहीं एडिशनल एसपी प्रशांत चौबे ने तुरंत ही मामले को गंभीरता से लेते हुए आवेदन महिला से लेकर संबंधित थाने को भेजा गया है। साथ ही महिला को आश्वासन दिया है कि जल्द से जल्द आपको प्रताड़ित करने वाले लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। आश्वासन के बाद महिला शांत हुई और अपने बच्चों को लेकर घर चली गई।
@सोर्स - सोशल मीडिया
"कार्रवाई न होने से नाराज महिला चूहा मार दवा लेकर पहुंची कलेक्टोरेट... देंखे पूरा मामला..?
September 23, 2024
Share to other apps