CG "जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई... बताईए स्वास्थ मंत्री जी कौन लेगा सुध..??

CG "जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई... बताईए स्वास्थ मंत्री जी कौन लेगा सुध..??

 

तारा - प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लगा रहता है ताला, दर्जन से अधिक कर्मचारी रहते है नदारद

- हमर उत्थान समिति जिले के कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग के संचालनालय से करेंगे लापरवाह अधिकारी, कर्मचारी को हटाने की मांग

@सूरजपुर/प्रेमनगर//छत्तीसगढ़)

 जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था चरमराई हुई है। दूर दराज से ग्रामीण इलाज कराने अस्पताल की ओर आ रहे है किंतु शासकीय अस्पताल में कर्मचारी नदारद है तो कुछ अस्पताल में बंद कर जिम्मेदार फरार है। जिस ओर सुध लेने वाला कोई नही है। 

 सूरजपुर जिला के प्रेमनगर विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तारा दर्जन से अधिक कर्मचारी होने के बाद भी अस्पताल में ताला लगा हुआ हैं। मरीज इलाज के लिए खोला छाप डॉक्टर के शरण में जा रहे है। तो वहीं उदय कोरबा जिले की है अस्पतालों की ओर रुक कर रहे हैं आप देखेंगे कि उप स्वास्थ्य केंद्र तारा में डाक्टर समेत कर्मचारियों की संख्या दर्जन से अधिक है। इसके बाद भी कैंपस में रहने वाले कुछ कर्मचारी ही अपने ड्यूटी में तैनात रहते हैं। बाकी अन्य कर्मचारी कहीं अटैक होकर कार्य कर रहे हैं कुछ तो अपने घरों पर में रह कर नौकरी पका रहे हैं और शासन से हजारों रुपए की सैलरी प्रति माह ले रहे हैं। स्थानीय ग्रामीण नाम नही प्रकाशन के शर्त में बताया कि हम अपने खराब स्वास्थ्य को लेकर कई दफा अस्पताल जाते हैं किंतु वहां पर मौजूद डॉक्टर नदारत रहते हैं। जिस कारण हमें प्रेमनगर की ओर रुक करना पड़ता है या फिर उदयपुर सीएससी में जाने को मजबूर है। आगे बताते है कि कई कर्मचारी सप्ताह में दो से दिन ही आते है बाकी समय में अपने घरों में रहते है। अस्पताल में जाने पर कई दवाई जो कि शासकीय अस्पतालों में फ्री में उपलब्ध होते हैं जिसे भी तारा के अस्पताल में कार्यरत कर्मचारी उपलब्ध नही कराते है। हमारी टीम ने गुरुवार को अस्पताल के दौरा किया था अस्पताल में ताला लगे हुए थे। अस्पताल परिसर में निवासरत स्टाफ नारायण  सोनी से पूछने पर बताने लगे कि अस्पताल खुलने का समय सुबह और शाम रहता है। दिन भर अस्पताल बंद रहता है। जबकि उच्च अधिकारी का कहना है कि शुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक अस्पताल के खुलने का समय रहता है किसके बाद भी बंद रहना ये लापरवाही है। 

इस संबध में हमर उत्थान सेवा समिति के अध्यक्ष चंद्र प्रकाश साहू ने कहा कि जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही करने, उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी बदलने, स्वास्थ्य कर्मियों पर कार्यवाही करने की मांग जिले के कलेक्टर, स्वास्थ्य विभाग के संचनालय से की जाएगी। 

इस संबंध में प्रेमनगर प्रेमनगर खंड चिकित्सा अधिकारी तिलेश्वर सिंह ने बताया की आपके माध्यम से जानकारी मिल रहा है। दिखवा लेता हूं। लापरवाह अधिकारी कर्मचारी पर कार्यवाही होगी।





@सोर्स - सोशल मीडिया 

To Top