*विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण चौधरी के अथक प्रयास से वार्डो में विकास की गंगा बहीI*

*विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण चौधरी के अथक प्रयास से वार्डो में विकास की गंगा बहीI*

शशि रंजन सिंह
भिलाई:---  वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन के मार्गदर्शन  पर विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण चौधरी के प्रयास से आम्रपाली 32  एकड़ जवाहर नगर हनुमान वाटिका ,IHDP कॉलोनी, हाउसिंग बोर्ड,और वार्ड25 में वार्ड वासियों की मांग पर 90 खंभों पर नया स्ट्रीट लाइट लगाया गया ।इसके साथ ही  नालियों का भी नव निर्माण चालु । मोहल्ले वासियों का कहना है की मोहल्ले पर शराब भट्ठी होने की वजह से यहां का वातावरण सही नही था। शाम  होने के बाद महिलाओ का बाहर निकलना अंधेरे के वजह से दूभर हो चला था,इसके साथ ही मुश्किल चोरी,लुट जैसी घटना याहा हुआ करती थी ,असामाजिक तत्वों का  जमावड़ा लगा रहता था। मोहल्ले में लाईट और नव निर्माण होने से वार्ड वासियों में खुशी की लहर है और सभी विधायक प्रतिनिधि लक्ष्मण चौधरी का आभार व्यक्त किए।इनके प्रयास से ही कार्य हो पाया है।
To Top