शशी रंजन सिंह
*सूरजपुर (सी.एन. बी. लाइव न्यूज़ जिला ब्यूरो चीफ) :----सरगुजा जिले के जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता को आई. एस. बी. एम. विश्वविद्यालय, रायपुर, छ.ग ने डॉक्टर ऑफ़ फिलोसॉफी की उपाधि प्रदान की है । जिला मलेरिया अधिकारी डॉ गुप्ता को यह उपाधि लाइफ साइंस संकाय के अंतर्गत उनके शोध कार्य "एंटोमोलॉजी" Role of Inscects on Vector Borne Diseases in Surguja District, Chhattisgarh विषय पर प्रदान की गई है | यह शोध कार्य डॉ पी. विश्वनाथन, प्राध्यापक, आई. एस. बी. एम. विश्वविद्यालय, रायपुर (छ.ग.) के निर्देशन में किया गया एवं शोध सह निर्देशक डॉ राजकिशोर सिंह बघेल, सहायक प्राध्यापक व विभागाध्यक्ष (प्राणी शास्त्र) शास. लाहिणी महाविद्यालय, चिरमिरी (छ.ग.) थे ।
डॉ राजेश गुप्ता ने बताया कि प्रस्तुत शोध सरगुजा संभाग में अति संवेदनशील वेक्टर जनित रोगों मलेरिया, डेंगू एवं फाइलेरिया के रोगवाहक (मच्छर) की प्रजातियों की पहचान, फीडिंग, ब्रीडिंग एवं रेस्टिंग बिहेवियर्स एवं रोगवाहक प्रजातियों के रिचनेस मैट्रिक्स, एबंडेन्स एवं डिस्ट्रीब्यूशन पर केंद्रित है| यह शोध प्रबंध न केवल पब्लिक हेल्थ एंटोमोलॉजी के विद्यार्थियों और भविष्य के शोधार्थियों व वेक्टर जनित रोगों के नियंत्रण एवं रोकथाम में उपयोगी साबित होगा।
डॉ राजेश गुप्ता को पी.एच.डी. उपाधि मिलने पर उच्च शिक्षा विभाग के एडिशनल डायरेक्टर डॉ अनिल खरे, डॉ एस. के. त्रिपाठी पूर्व अपर संचालक, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए. महलवार, विश्वविद्यालय के डीन डॉ एन. के. स्वामी, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सरगुजा संभाग डॉ पी.एस. सिसोदिया, डॉ आर.एन. गुप्ता मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ जे.के. रेलवानी सिविल सर्जन डॉ उत्तम सिंह, डॉ सौरभ मंदिलवार, डॉ प्रणव ठाकुर, डॉ पुष्पेंद्र राम, डायरेक्टर मंजूषा अकडेमी राहुल जैन एवं सहायक प्राध्यापक खेमकरण अहिरवार एवं उनके परिवारजनों व मित्रों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएँ दी है ।