Iकार्यकर्ता बोले- पार्टी विरोधीगतिविधियों में शामिल व भितरघात करने वाली कार्यकर्ता और जो समाज भाजपा को वोट देने की बात नहीं कहती, उसे टिकट क्यों?

Iकार्यकर्ता बोले- पार्टी विरोधीगतिविधियों में शामिल व भितरघात करने वाली कार्यकर्ता और जो समाज भाजपा को वोट देने की बात नहीं कहती, उसे टिकट क्यों?

शशि रंजन सिंह



भटगांव विधानसभा स्तरीय बैठक में  भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी राजवाड़े का जमकर हुआ विरोध।

 

 भटगाव:-- सूरजपुर जिले के भटगाव विधानसभा मे झारखंड से आई धनबाद जिले की निरसा विधायक और भटगांव विधानसभा की पर्यवेक्षक अपर्णा सेन गुप्ता ने प्रत्याशी घोषित होने के बाद कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने मंगलवार को भटगांव पहुंची, जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने घोषित प्रत्याशी के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। अपर्णा गुप्ता केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर भाजपा कार्यकर्ताओं से अभिमत और फीडबैक लेने भटगांव सामुदायिक भवन पहुंची थी। भटगांव विधानसभा पर्यवेक्षक के सामने कार्यकर्ताओं ने खुलकर कहा कि घोषित प्रत्याशी का टिकट देने से कार्यकर्ताओं में मायूसी है। प्रत्याशी चयन में योग्यता, कर्मठता सहित अनुभव को दरकिनार कर 

पिछड़े वर्ग के एक ही जाति को टिकट दिया गया है। साथ ही कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिस समाज ने कुछ महीने पहले प्रस्ताव पारित कर भाजपा को वोट नहीं देने की बात कही थी, उसी समाज को टिकट देना बड़ी चूक की है। कार्यकर्ताओं ने अन्य समाज की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया। कार्यकर्ताओं ने पिछले विधानसभा चुनाव में लक्ष्मी राजवाड़े पर विधानसभा चुनाव 2018 में घोषित प्रत्याशी के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार करने जैसा मामला भी उठाया गया इन सभी बातों को चुनाव पर्यवेक्षक ने ध्यान पूर्वक सुना , भाजपा से टिकट घोषणा होते ही कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के द्वारा पटाखे फोड़ने तथा मिठाई बांटने जैसे मामलों को भी पर्यवेक्षक महोदया को अवगत कराया गया, पार्टी विरोधीगतिविधियों में शामिल व भितरघात करने वाली कार्यकर्ता को टिकट देना कार्यकर्ता हजम नही कर पा रहे हैं, महिला प्रत्याशी से आपातकाल स्थिति में सीधे संपर्क स्थापित नही हो पाता है यह बात भी कार्यकर्ताओं ने पर्यवेक्षक महोदया को बताया,जिलाध्यक्ष के द्वारा जिला कोर कमेटी से बिना चर्चा किये एक नाम प्रस्तावित करने जैसा बात भी कार्यकर्ताओ ने कहा, जिला अध्यक्ष के द्वारा प्रत्याशी घोषणा के बाद क्षेत्र में बिना प्रत्याशी वाला व्यक्तिगत पोस्टर लगाया गया है जिसका भी खूब विरोध हुआ कांग्रेस का प्रचार करने का  आरोप लगाते हुए रजवार समाज की बैठक में भाजपा को वोट नहीं देने के पारित प्रस्ताव में शामिल थीं, लेकिन समाज से जुड़े दूसरे भाजपा नेता इस मामले में कुछ कहने से बच रहे हैं।
To Top