@कोरिया//संतोष कुमार!!
केंद्र सरकार ने गांव-गांव के घरों तक पानी पहुंचाने के लिए नल जल योजना की शुरुआत की, ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की टंकियां बनाई गई, ताकि ग्रामीणों को साफ पानी मिल सके, लेकिन इस योजना का हाल क्या है,और यह योजना ग्रामीणों के लिए कितना सार्थक साबित हो रही है।यह कोरिया बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम कटोरा मैं जाकर देखने को मिलेगा,
(भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना मंडल महामंत्री विजय राजवाड़े) ने बताया की
(भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना मंडल महामंत्री विजय राजवाड़े) ने बताया की
जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आई है अधिकारियों एवं ठेकेदारों की सांठगांठ के चलते पूरी योजना ठप रही है , जिसकी वजह से ग्रामीणों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है ।।
भारतीय जनता युवा मोर्चा पटना के मंडल महामंत्री विजय राजवाड़े ने बताया की मेरे ग्राम बैकुंठपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटोरा में नल जल योजना की नई टंकी बस्ती के ऊपर भाग में तो बनी है, पाइप लाइन भी बिछाई गई है लेकिन कई जगह में पानी की नल नहीं बनी है, तो कहीं की टूटी फूटी है, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी इसकी सप्लाई शुरू नहीं हो पाई है जिससे लोगों को दूसरे के घरों से पानी लाने को मजबूर है।
विजय राजवाड़े ने बताया की यहाँ ना कोई देखने को आते है ना यहा कोई सुनने वाले हैं,जिस कारण ग्राम कटोरा के बने हुए नल जल योजना के टंकी लगे हुए पाइप चोरी तो कही टूट रही है,
1 वर्ष पहले गांव में पाइप लाइन बिछाया जा रहा था टंकी बन गई है। लोगों से आधार कार्ड भी यह कह कर लिए गए थे कि आपके घरों में नल कनेक्शन होगा लेकिन अभी तक कोई कनेक्शन नहीं हुए हैं,भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल महामंत्री ने इस नल जल योजना में हो रहे भ्रष्टाचार पर सीधा निशाना छत्तीसगढ़ के इस कांग्रेस के इस निकम्मी सरकार को ठहराया ।