भटगांव थाने में लगी आग से जप्त की गई गाड़ियां जलकर खाक I

भटगांव थाने में लगी आग से जप्त की गई गाड़ियां जलकर खाक I

शशि रंजन सिंह
शशी रंजन सिंह
 
सूरजपुर/भटगांव( सी एन बी लाइव न्यूज़ ब्यूरो चीफ ):-- सुरजपुर जिले के भटगांव थाना
 में गुरुवार सुबह पुलिस थाने के पास खड़ी कई जप्त बाइकों व  चारपहिया वाहनों में  आग लग गई। देखते ही देखते कई गाड़ियां जलकर नष्ट हो गईं।  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। थाना के पास रहने वाले ग्रामीणों ने बताया कि थाना के बगल में खेत में लगे सूखे घास और फसल की कटाई के बाद बचे छोटे पौधों को साफ करने के लिए किसान ने आग लगाई थी, आग ने सुबह नौ बजे भटगांव थाने के थाना बिल्डिंग के बगल में खड़ी जप्ती बाइक व जप्त हुईं चार चक्के गाड़ियों में आग लग गई।करीबन 30से 35गाडियां जल कर खाक होगई।
मामला सुरजपुर जिले के  भटगांव थाना परिसर का है। सुबह करीब 9:00 बजे के आसपास आगजनी की घटना हुई है।आग इतनी जबरदस्त थी की गाड़ियों का नामोनिशान भी नहीं बचा देखने वाली बात यह है कि दिन के समय भी थाने में इतने संसाधन उपलब्ध नहीं थे की आग पर काबू पाया जा सके ऐसे में भटगांव थाने पर भी सवाल उठता है कि अग्निशमन यंत्र थाना परिसर में क्यों उपलब्ध नहीं थे कि समय रहते ही आग पर काबू पा लेते।
 सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची आग लगने की सूचना पर एसईसीएल भटगांव क्षेत्र  की  रेस्क्यु टीम की  दमकल गाड़ी   व भटगांव थाना एस.आई. सी. पी. तिवारी व सभी आरक्षक मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद सभी एसईसीएल भटगांव क्षेत्र की रेस्क्यु टीम की दमकल  गाड़ी   ने आग बुझाने का काम शुरू किया। करीब एक से दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है।
वही भटगांव थाने द्वारा कहा जा रहा है की आग खेतों से चिंगारी के रूप में उड़कर थाना परिसर की झाड़ियों तक पहुंची थी जिसके बाद आग ने भयानक रूप ले लिया अब देखने वाली बात यह होगी कि जो गाड़ियां जल चुकी है उनके मालिको द्वारा जब गाड़ियां लेने वापस आएंगे तो उन्हें भटगांव थाना द्वारा क्या दिया जाएगा कहीं ना कहीं यहां पुलिस प्रशासन की लापरवाही दिखाई देती है जो समय पर रहते आग पर काबू नहीं कर पाए थाना परिसर में गाड़ियों के साथ कोयले भी भारी मात्रा में जप्त किए गए थे जिसमें भी आग लग गई गनीमत यह रही कि यह आग बिल्डिंग के अंदर नहीं पहुंची अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
खबर है कि, जिस वक्त पुलिस द्वारा रेस्क्यू का काम चल रहा था बिजली विभाग ने इलाके की बिजली  काटी, जोखिम के बावजूद रेस्क्यु की टीम आग बुझाने के काम में लगी रही। जिस वक्त हादसा हुआ थाने में पुलिस स्टाफ मौजूद था। लेकिन किसी को खबर नहीं लगी कि बाइक में आग कब लगी।बताया जा रहा है कि कल चले रात की आंधी तूफान की वजह से सुखी पेड़ की पत्तियां होने की वजह से आग बढ़ती चली गई।
हादसे में फिलहाल किसी को चोट आने की खबर नहीं है।
To Top