CG "25 वी राष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशिप जयपुर में जिले के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक"..देंखे??

CG "25 वी राष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशिप जयपुर में जिले के खिलाड़ियों ने जीते कई पदक"..देंखे??

@छत्तीसगढ़!!

---------25 वी सिल्वर जुबली राष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशिप 2023 जो कि 15 से 16 अप्रेल 023 तक कम्युनिस्ट हॉल सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर राजस्थान में सम्पन्न हुआ उक्त चेम्पियनशिप दिल्ली, उत्तराखंड, झारखंड, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, हरियाणा, गुजरात, पंजाब, छत्तीसगढ़ एवं मेजबान राजस्थान आदि प्रदेशों से 500 महिला/पुरूष खिलाड़ियों ने शिरकत किया जिसमें राज्य कराटे संघ छत्तीसगढ़ की टीम में बालरमपुर जिले से जिला संयोजक सेंसई रवि पाण्डे, सेंसई विकास दोहरे , करिश्मा यादव -एवं राज्य कराटे संघ के संयोजक वरुण पाण्डेय, डी आर साहू, उपेंद्र प्रधान दीपक साहू, के नेतृत्व में -विकास दोहरे ने दिल्ली के खिलाड़ी को मात देते हुए-रजत-पदक पर कब्जा कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किये हैं,इनके पदक जीतने पर शुभचिंतकों आदि ने शुभकामनाएं प्रेषित किये हैं, पदक विजेताओं का चयन" इंटनेशनल ओलम्पिक डे सेलिब्रेशन फेडरेशन कप कराटे चेम्पियनशिप 23 से 24 जून 2023 मापुसा स्टेडियम गोआ के लिए किया गया है । उक्ताशय की जानकारी टीम कोच-विकास दोहरे ने दिए ।साथ ही उनके द्वार लेके गए बलरामपुर और सूरजपुर के कुल 10 लड़के एवम लड़कियों ने 2 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल जीते। विकास दोहरे ने खुद खेलते हुवे अपने 10 स्टूडेंट को भी खिलवाए और सारे बच्चे को मेडल प्राप्त हुआ मेडल प्राप्त करता क्रमशः बलरामपुर जिला से 01 करिश्मा यादव(कांस्य पदक), 02 केना मंडल (कांस्य पदक), 03 विमला कुशवाहा(कांस्य पदक),04 किरन प्रजापति(कांस्य पदक),05 सुमित्रा(कांस्य पदक), तथा जिला सूरजपुर से 01 अभय देवांगन (रजत पदक) ,02 वर्षा देवांगन (कांस्य पदक), 03 अजय सिंह(कांस्य पदक),04 पार्वती रजवाड़े (कांस्य पदक) जीते साथ ही अपने छतीगढ़ को पहला स्थान प्राप्त करने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई सभी टीम ने विकास दोहरे को और उनके सारे टीम को बहुत बहुत बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं।

To Top