सूरजपुर/जरही:-- रामनवमी पर शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।हिंदू संगठनों की ओर से निकाली गई शोभायात्रा व शिव मंदिर जरही से शुरू हुई जो शहर के शक्तिनगर कॉलोनी से होकर मुख्य जरही चौक के रास्ते जरही कॉलोनी होते हुए जरही चौक पहुंची। जहां शिव मंदिर जरही में शोभा यात्रा का विधिवत समापन किया गया। जहां पर युवाओं ,जन्मोत्सव आयोजन समिति व हिन्दू संगठनों ने विशाल भगवा झंडे लहराए।
रैली में भगवान राम, लक्ष्मण, जानकी सहित सजीव झांकियां साथ चल रही थी। वहीं बैंड बाजे और डीजे की धुनों पर सफेद,भगवा और पीले वस्त्रों में भगवा साफा धारण किए युवा झूमते नाचते चल रहे थे।
इस बार की रैली की खास बात रही कि बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों ने भाग लिया। गायत्री परिवार सहित कई संगठनों की युवतियां रैली में शामिल हुई। रैली का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर लोगों ने स्वागत किया। कई जगह पानी,कोल्डड्रिंक,केले और शरबत आदि की व्यवस्था की गई। पूरे शिव मंदिर से शक्तिनगर रोड पर शक्तिनगर से लेकर डीएवी स्कूल रोड पर जरही चौक से जरही कॉलोनी घूमते हुए जरही चौक तक की बड़ी रैली से नगर पंचायत जरही क्षेत्र और शहर भगवामय हो गया।
। इस दौरान दूर दूर से आए श्री राम भक्तो जिसमे आने वाले भक्त सोनगरा ,सत्तिपरा, भटगांव,करोंधा ,बंशीपुर,बारौधी ,पोड़ी , मरहठा , दुर्ती,जरही बस्ती ने भी कार्यक्रम में भाग लिया। समापन पर युवाओं ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए विशाल भगवा झंडे लहराकर माहौल को भगवामय बना दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से दीपक मिश्रा, राकेश लाल, विकेश जयसवाल, नागेंद्र सिंह पप्पू, प्रवीण सिंह भोला, बीजू दाशन,राजेश सिंह, सुशील सिंह, शरद चंद्र द्विवेदी, तेज बहादुर सिंह,राकेश शुक्ला , प्रशांत पांडेय, जेपी गुप्ता ,रविंद्र जयसवाल, प्रशांत पांडे अशोक गुप्ता, प्रेम राजवाड़े,आलमसाय राजवाड़े, राजू शर्मा, कृपा शंकर प्रजापति , रवि तिवारी, आलोक गर्ग, मुकेश कुमार सिंह ,धनंजय सिंह, रोहित सिंह, जगदीश साहू, देवेंद्र सिंह, अभय विश्वकर्मा, विजय अग्रवाल ,अजय प्रसाद ,गणेश मजूमदार, मोहन प्रताप सिंह, अनुराग द्विवेदी, हिमांशु सिंह,प्रवीण सिंह, राकेश सिंह, शशि रंजन सिंह , गौरव साहिल गौतम ,बादल सिंह गहरवार,अक्षय सराठे, गौरव मंडल ,उदित ठाकुर ,मोहित गिरी , संजीत कुमार, दीपेंद्र सिंह, रविंद्र जयसवाल, दीपक ठाकुर ,अंकित सिंह, आशुतोष यादव,प्रियांशु गुप्ता, सूरज सिंह, ओपी सिंह, अमित सिंह ,किशन पैकरा, विवेक हलधर ,अभिषेक सिंह ,आदर्श पांडे ,अरविंद विश्वकर्मा ,प्रकाश राजवाड़े, विनोद राजवाड़े, देवेंद्र पटेल, संजय सिंह ,आकाश कुमार असाटी, दामोदर दुबे, सिद्धनाथ शर्मा, भास्कर तिवारी ,अभय तिवारी, करमचंद गुप्ता ,राम टहल गुप्ता , शोभा तिवारी, कमला यादव, संगीत गुप्ता ,निशा बीजू, रंजन शर्मा एवं अन्य राम भक्त उपस्थित रहे।