मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल एवं बैकुंठपुर विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -03 की लोक प्रिय विधायक एवं छ.ग. शासन में संसदीय सचिव श्अम्बिका सिंह देव को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं जनपद सदस्य बिहारी लाल राजवाड़े, नंदिनी सरपंच, प्रमिला विश्वकर्मा उपसरपंच, शिव कुमार विश्वकर्मा डाटा एंट्री ऑपरेटर ग्राम पंचायत कटोरा, एंव पंचगण रामनरायण राजवाड़े, भूपेंद्र कुमार प्रजापति, सुषमा, नानीबाई सारथी, सुनिता राजवाड़े के अथक प्रयासों से ग्राम कटोरा से करजी (करजीडांड़ सड़क)राजकीय राजमार्ग पहुंचमार्ग 2 किलो मीटर प्रशासकीय स्वीकृति राशि- 130.00 लाख रूपये
*एवं ग्राम कटोरा रेल्वे स्टेशन पहुंच मार्ग (स्कूल पारा सड़क) से पीपरडांड़ सी.एम.जी. एस.वाय. (पहुंचमार्ग) 3.10 किलो मीटर प्रशासकीय स्वीकृति राशि - 160.00 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त हुई*
*वर्ष 2023-24 के विधानसभा बजट में शामिल कर ग्राम पंचायत कटोरा को विशेष सम्मान मिला वर्तमान सरकार को विशेष आभार बिहारी लाल राजवाड़े जनपद पंचायत सदस्य (महामंत्री), सरपंच श्रीमती नंदिनी, एवं शिव कुमार,(बबलू)विश्वकर्मा की ओर से सादर प्रेषित.....*