@कोरिया//संतोष कुमार!!
*ग्राम पंचायत तेंदुआ में दिनांक 12 मार्च दिन रविवार को(सुबह 10 बजे से शाम 5बजे तक) निशुल्क स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया जाएगा ,जिसमें डॉ. रितेश कुशवाहा डॉ.सास्वती संतरा एवं डॉ शिवानी अग्रवाल अपनी सेवाएं देंगे।।......* ★सामान्य एवं मौसमी बीमारियों का उपचार।★गंभीर एवं जटिल रोगों का उचित सलाह।★ महिलाओं से संबंधित रोगों का उपचार।★दांत एवं मुख संबंधी रोगों का उपचार एवं सलाह।★ बच्चों में होने वाले रोगों का उपचार एवं सलाह।★ ब्लड प्रेशर ,शुगर ,ऑक्सीजन सैचुरेशन ,पल्स एवं वजन की जांच।