CG :- केंद्र सरकार की योजना का बालोद जिले में खुलेआम भ्रष्टाचार...गुणवत्ता हीन बन रहा है पोंडी में पानी टँकी... ग्रामीण करेंगे कलेक्टर से शिकायत...-

CG :- केंद्र सरकार की योजना का बालोद जिले में खुलेआम भ्रष्टाचार...गुणवत्ता हीन बन रहा है पोंडी में पानी टँकी... ग्रामीण करेंगे कलेक्टर से शिकायत...-

PIYUSH SAHU (BALOD)
@बालोद//पीयुष कुमार।।
 बालोद जिला मुख्यालय से 12किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत पोंडी में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी, जल जीवन मिशन योजना के तहत बन रहा पानी की टँकी गुणवत्ताहीन बन रहा है। इसके निर्माण कर्ता द्वारा भारी अनिमितिया बरती जा रही है। प्रत्यक्ष देखने से पता चला कि फाउंडेशन से की कालम टेढ़ी दिख रही है,सीढ़ी का निर्माण करने के बाद तोड़ दिया गया है,वही ऊपर की ओर दो कालम एक तरफ झुकी हुई दिखाई पड़ रहा है। वही दूर से देखने पर टँकी के गिरने जैसा दिखाई पड़ रहा है।वही दूसरी तल्ला में सीढ़ी के सपोट हेतु कॉलम को तोड़कर रॉड डालने का काम प्रत्यक्ष दिखाई पड़ रहा है। ग्रामवासी पवन साहू,वेद कुमार ,दिनेश मंदाकनी,लीलाधर साहू, के अनुसार टँकी निर्माण में पानी भी नहीं डाला जा रहा है। तथा इसका निर्माण कार्य भी पिछले 1 माह से बंद पड़ा है। कई मजदूरों को रोजी नहीं देने की बात सामने आयी है।
 पोंडी निवासी दानेश्वर मिश्रा (महामंत्री-ग्रामीण भाजपा मंडल बालोद) ने बताया कि पानी टँकी निर्माण में भारी अनिमित्तीयाँ की शिकायत प्रारंभ से ही मिल रही थी। स्थल निरक्षण पर यह बात सही साबित हुई है। इसकी शिकायत सीधा कलेक्टर से की जाएगी।
    सरपंच मुरलीधर भुआर्य के अनुसार कई बार इसकी शिकायत PHE विभाग के उच्च अधिकारियों से किया गया है,लेकिन अभी तक कोई जांच नहीं कि गई है। यह टँकी का निर्माण अभी तक हो जाना चाहिए था, लेकिन वेंडर द्वारा बात को अनसुना करके अपनी मर्जी से काम करने का आरोप सरपंच ने लगाया है।
To Top