CG सुपोषण चौपाल धामनसरा में मनाया गया..जहां उज्ज्वल भविष्य कामना के साथ पौष्टिक आहार खाने की सलाह दी..देंखे??

CG सुपोषण चौपाल धामनसरा में मनाया गया..जहां उज्ज्वल भविष्य कामना के साथ पौष्टिक आहार खाने की सलाह दी..देंखे??



@राजनांदगांव!!

 समीपस्थल धामनसरा में आंगनबाड़ी केंद्र 1एंव 2 संयुक्त रूप से सुपोषण चौपाल कार्यक्रम रखा गया जिसके मुख्य अतिथि श्रीमती रोशनी वैष्णव क्षेत्रीय जनपद सदस्य अध्यक्षता लोकेश गंगवीर सरपंच विशेष अतिथि चुन्नी पटेल अतिथि में रखा गया जिसमें गर्भवती महिलाओं कुलेश्वरी पटेल एवं जास्मिन यादव को गोद भराई करा कर आने वाले बच्चे की उज्ज्वल भविष्य कामना किया साथ ही पौष्टिक आहार खाने की सलाह दिया रोशनी वैष्णव एवं लोकेश गंगवीर ने गर्भवती माताओं को तिरंगा भोजन हेतु पौष्टिक आहार जैसे हरी सब्जियां भांजी आलू चावल गुड़ एवं रेड्डी टु ईंट के पैकेट श्रीफल भेंट कर प्रदान किया आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रेखा पटेल मोना वैष्णव सहायिका खोरबाहरिन निषाद सीता निषाद उपस्थित रहा

To Top