CG :- नरेंद्र सिंह और अनिल खलखो को आदिवासी समाज ने सौंपी बड़ी जिमेवारी..देंखे

CG :- नरेंद्र सिंह और अनिल खलखो को आदिवासी समाज ने सौंपी बड़ी जिमेवारी..देंखे


@chhattisgarh!!

बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर जनपद पंचायत के ग्राम बेलसर में सर्व आदिवासी समाज का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग के सामाजिक कार्यक्रमों को संपादित करने हेतु आदिवासी सामाजिक नियमानुसार निम्नलिखित व्यक्तियों को शासन-प्रशासन तक सर्व आदिवासी समाज के समाजिक समस्याओं तथा संगठन को पहुंचाने हेतु सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग जिला इकाई बलरामपुर में नियुक्ति प्रदान किया गया जिसमें नरेंद्र सिंह पिता नेपाल सिंह जिला उपाध्यक्ष बलरामपुर, और नागेश्वर महातवार पिता साहेब महातवार, जिला महासचिव बलरामपुर, एवं अनिल खलखो पिता जय मसीह खलखो जिला वरिष्ठ मीडिया प्रभारी बनाया गया तथा सभी को सर्व आदिवासी समाज को आगे बढ़ाने का दायित्व भी सौंपा गया।


उपस्थित सर्व आदिवासी समाज के उदय कुमार पंडो प्रदेश उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग, जिला अध्यक्ष राजकुमार मुर्मू, देवनारायण पण्डो, नंदकेश्वर पण्डो, सूर्यदीप सूर्यवंशी और सर्व आदिवासी समाज के कार्यकर्ता सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।


 

To Top