@कोरिया//बैकुंठपुर!!(संतोष कुमार)
जिला युवा कांग्रेस कोरिया की बैठक *PWD रेस्ट हाउस बैकुंठपुर* में आयोजित हुई , उक्त बैठक राष्ट्रीय सचिव और छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सह- प्रभारी प्रियंका सारसर सरगुजा संभाग प्रभारी आशीष मोनू अवस्थी,* सरगुजा संभाग सह- प्रभारी राकेश पांडेय कोरिया जिला प्रभारी राहुल जायसवाल जिला सह- प्रभारी, विष्णु सिंह देव, के कोरिया प्रथम आगमन पर आयोजित रहा , जिसमे युवा कांग्रेस के समस्त पदाधिकारी व बूथ स्तर के कार्यकर्ता जनों की गरिमामय उपस्थित थी ।_
जिसमें मुख्य रूप से प्रियंका सारसर* द्वारा अपने उद्बोधन में यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो अभियान के महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया गया,इस अभियान में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस में महिलाओं को जोड़ने का कार्य किया जाए व अभी से 2023 विधानसभा चुनाव की तैयारी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ अपने अपने प्रभार वाले क्षेत्र में कांग्रेश की योजनाओं को ग्रामीण जनों तक पहुंचाया जाए व भूपेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को करनी है,,
सरगुजा संभाग प्रभारी *आशीष मोनू अवस्थी* ने अपने उद्बोधन में कहा कि -आपको युवा कांग्रेस कार्यकर्ता है,आपको अपने झंडे के नीचे काम करना है,आप किसी एक व्यक्ति विशेष के लिए कार्य नहीं करेंगे,संगठन के युवा साथी हर बूथ स्तर पर कार्य करें,ताकि आगामी विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के नेतृत्व में संगठन और पार्टी मजबुत हो, तथा कॉंग्रेस पार्टी भारी मतों से सरकार बनाय,युवा कांग्रेस के सभी सदस्यों को मार्गदर्शन पर कार्य करना है, और सभी युवा कांग्रेस के पाधिकारीयों को नई ऊर्जा के साथ अपने उद्बोधन को समाप्त किए, जीसको सभी युवा कांग्रेस के साथी सुन नई जोश के साथ प्रभावित हुए,,
सरगुजा संभाग सह प्रभारी *राकेश पांडेय* ने अपने उद्बोधन में कहा कि छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस की सह - प्रभारी प्रियंका सारसर के नेतृत्व में सभी युवा कांग्रेस के सदस्यों को नई दिशा के साथ भरपूर सहयोग मिलेगा, जिसमें एक नई जोश के साथ युवा कांग्रेस निश्चित सफल कार्य करेगी, आगे उन्होंने युवाओं को नई दिशा दिखाते हुए कहा कि सभी जिम्मेदार पदाधिकारीयों को युवा कांग्रेस सभी के लिए कार्य करेगी,,
कोरिया जिला प्रभारी *राहुल जायसवाल* ने अपने उद्बोधन में युवाओ में जोश और एक नई दिशा दिखाते हुए कहा कि - संगठन के मजबूती के लिए कार्य करना लक्ष्य के साथ,जिसमें कोरिया जिले के सभी पदाधिकारी के मिल जुल कर मेरे नेतृत्व में कोरिया युवा कांग्रेस अच्छा कार्य करेगी,अपनी जिम्मेदारी के साथ हम अपने सभी सम्मानित साथियों को मजबूत करने कोरिया जिले के हर बूथ मे युवाओं को जोड़ कर अच्छा कार्य करेंगे, जिससे पूरे छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले का नाम हो,,
कोरिया सह प्रभारी *विष्णु सिंहदेव* के द्वारा अपने कथन में सभी को एकजुट होकर कार्य करने के लिए कहा गया,,
जिसमें जिलाध्यक्ष राम साजीला सजीला यादव, संजीव सिंह - प्रदेश महासचिव, नागेश्वर यादव जिला महासचिव, अब्दुल इंसार - जिला उपाध्यक्ष, सुजीत सोनी - जिला उपाध्यक्ष, संतोष कुमार सूर्यवंशी - जिला उपाध्यक्ष, सुमन दुबे - जिला उपाध्यक्ष, लवकुश साहु - जिला महासचिव, शुभम तिवारी, अविनाश पाठक - कार्यकर्ता, उपस्थित रहे, और अन्य कार्यकर्ता - छवि शंकर, बीजेश्श्वर कुमार,विजेंद मानिकपुरी, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, आदि कार्यकर्ताओ की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुवा