छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक युवक ने अपनी ही किरायेदार युवती से दुष्कर्म किया। आरोपी घुमाने के बहाने युवती को ले गया और बंधक बना लिया। इस दौरान युवती का न्यूड वीडियो भी बनाया। फिर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती को ब्लैकमेल करने लगा। परेशान होकर युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है
मकान मालिक के घर आना-जाना था युवती का
जानकारी के मुताबिक, सिविल लाइन क्षेत्र में 24 साल की एक युवती करीब एक साल से परिवार के साथ किराये पर रहती थी। वह प्राइवेट जॉब करती। जबकि मकान मालिक दीपक गेंदले (26) मस्तूरी के दर्रीघाट में रहता था। युवती का मकान मालिक के घर भी आती-जाती रहती थी। इसके चलते दीपक और युवती के बीच दोस्ती हो गई। आरोप है कि करीब आठ महीने पहले दीपक घुमाने का झांसा देकर युवती को दर्रीघाट ले गया।
शादी की बात कही तो मकान खाली करने का दबाव बनाया
युवती ने पुलिस को बताया कि दीपक ने उसे कमरे में बंद कर दुष्कर्म किया। इसके बाद वह किसी को भी इसकी जानकारी न दे, इसके लिए युवती से शादी का वादा किया। कुछ समय बाद जब युवती ने शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो पहले आरोपी टाल-मटोल करता रहा, फिर इससे मुकर गया। आरोपी ने शादी से बचने के लिए युवती और उसके परिवार वालों पर घर खाली करने का दबाव भी बनाना शुरू कर दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोप है कि दुष्कर्म के दौरान दीपक ने युवती का न्यूड वीडियो भी बना लिया था। इसकी जानकारी युवती को नहीं थी। जब युवती ने दीपक से शादी न करने और मकान खाली कराने का दबाव बनाने की बात कही तो आरोपी ने न्यूड वीडियो की बात बताई। साथ ही उसे वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर युवती थाने पहुंच गई। इसके बाद पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
@सोर्स - सोसल मीडिया