Death :- भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 40 लोगों की मौत 78 घायल…

Death :- भीषण सड़क हादसा, दो बसों की टक्कर में 40 लोगों की मौत 78 घायल…

@अफ्रीकी!! 

देश सेनेगल में रविवार को दो बसों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई और 78 घायल हो गए। सेनेगल के नेशनल फायर ब्रिगेड के इंचार्ज कर्नल शेख फॉल ने कहा- दोनों बसों में कुल 125 यात्री सवार थे, जिनमें से 40 की मौत हो गई।’ दुर्घटना नेशनल रोड नंबर 1 पर स्थानीय समयानुसार रविवार सुबह 3.15 बजे हुई। दुर्घटना के बाद सभी पीड़ितों को केफरीन अस्पताल ले जाया गया है।


राष्ट्रपति मैकी सॉल ने देश में तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार एक बस का टायर पंक्चर हो जाने के कारण बस अनियंत्रित होकर दूसरी बस में जा घुसी।




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top