CG क्राइम:- गांव अभी भी पिछड़ा?? जादू - टोने के शक में महिला को घसीटकर ले गए जंगल फिर आधा दर्जन लोगों ने पीट-पीटकर करदी हत्या??

CG क्राइम:- गांव अभी भी पिछड़ा?? जादू - टोने के शक में महिला को घसीटकर ले गए जंगल फिर आधा दर्जन लोगों ने पीट-पीटकर करदी हत्या??


@छत्तीसगढ़//बलरामपुर!! 

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में जादू-टोने के शक में करीब आधा दर्जन लोगों ने पीट-पीटकर एक महिला की हत्या कर दी। आरोपी पहले महिला को उसके पति और बेटे के सामने ही लाठी-डंडे से पीटते रहे। उन्होंने बीच-बचाव किया तो उनको भी पीटा। इसके बाद महिला को घसीटकर जंगल में ले गए और वहां पीटकर उसे मार डाला। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला शंकरगढ़ थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, पहाड़ी क्षेत्र डूमरपान निवासी लाल कोरवा (54) अपने पति दशरथ कोरवा और सांझू कोरवा के साथ रहती थी। सोमवार शाम करीब 4 बजे गांव के ही करीब आधा दर्जन लोग उसके घर पहुंच गए। आरोप है कि इसमें मंगलसाय, बंधन, भगतू, बलसा, सकेंद्रा ने लाली पर जादू-टोना करने का आरोप लगाकर हमला कर दिया। लाली को पिटते देख दशरथ और सांझू ने बीच-बचाव किया तो आरोपियों ने उन्हें भी पीटा।


जंगल ले जाकर मार डाला

इसके बाद लाली को वहां से घसीटकर आरोपी वहां से जंगल की ओर ले गए। तराई में लाली को लाठी-डंडे से इतना पीटा कि उसने दम तोड़ दिया। आरोपियों के जाने के बाद पिता-पुत्र जब लाली को तलाश करने के लिए निकले तो देर शाम जंगल में उसका शव मिला। इसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी। पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पिता-पुत्र की एफआईआर पर पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।



@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top