@कोरिया//संतोष कुमार!!
रा से यो शिविर में शा. कन्या उ. मा. वि. पटना ग्राम- डकई पारा में स्वयं सेवको नें गांव मे परियोजना कार्य में जन जागरुकता नारे एवं स्लोगन लिखाई तथा शा. प्रा. शाला. के अहाते तथा ध्वज चबूतरे की पोताई तथा बागवानी निर्माण का कार्य किया । आज दिनांक18.01.2023 को एन एस शिविर के बैनर तले शा०प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र महोरा की टीम द्वारा चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया ,जिसमें 75 ग्रामीणों एवं विद्यालय के छात्रों का ईलाज किया गया । जिसमें शिविरार्थी स्वयं सेवकों का सराहनीय सहयोग रहा ।
शिविर नायक .. कु. नंदिनी प्रजापति . दल नायक कु. आराधना, कु. साक्षी पैंकरा, कु. उर्मिला और कु. भारती
शिविर प्रभारी श्रीमति जे० तिवारी