Crime - गिफ्ट बांट रहे सांता क्लॉस को लोगों ने पीटा, कहा हिंदू इलाके में यह सब नहीं होने देंगे.. हॉस्पिटल में भर्ती??

Crime - गिफ्ट बांट रहे सांता क्लॉस को लोगों ने पीटा, कहा हिंदू इलाके में यह सब नहीं होने देंगे.. हॉस्पिटल में भर्ती??


@गुजरात //वडोदरा 

इसी बीच गुजरात के वडोदरा में लोगों ने एक सांताक्लॉज पकड़ कर पीट दिया है. कहा जा रहा है कि मंगलवार शाम मकरपुर की एक कॉलोनी में एक सांता क्लॉज बच्चों को चॉकलेट बांट रहा था. उस दौरान लोगों की भीड़ ने सांता क्लॉज को पकड़ कर पीट दिया.


इस मामले को लेकर पुलिस ने अपने बयान में कहा कि सांता क्लॉस के वेश में एक शख्स एक कॉलोनी में चॉकलेट बांट रहा था और उस कालोनी में स्थानीय ईसाई लोगों से मुलाकात करने गया था.


वहीं इस घटना को लेकर अन्य लोगों ने नाराजगी जताई है. लोगों को सांताक्लॉज गिफ्ट बांटता देख लोगों ने उसे कथित तौर पर उसकी पिटाई करना शुरू कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के बाद अलग-अलग समुदायों के लोगों के बीच विवाद शुरू हो गया है.


ध्यान देने वाली यह बात है कि ईसाई समुदाय के लोगों ने इस घटना के बात पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक क्रिसमस में जुलूस निकालने के लिए ईसाई समुदाय के लोगों ने पुलिस से सुरक्षा मांगी है.


पुलिस ने उन्हें सुरक्षा देने का वादा किया है. खबरों के अनुसार इस घटना में कुल चार लोग घायल हो गये है. लोगों ने सांता क्लॉज को उसका ड्रेस उतारने के लिए मजबूर किया.


ईसाई समुदाय के लोगों का आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने उन्हें धमकी दी कि ये हमारा इलाका है यहां ये सब नहीं चलेगा. मामले की शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है. घायल सांता क्लॉज को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top