@छत्तीसगढ़//जिला MCB
चिरमिरी पुलिस ने अवैध कोयला जप्त किया है इस दौरान पेट्रोलिंग पार्टी को सुचना मिला कि डोमनहिल कब्रिस्तान इंडिया खोह जंगल के पास ट्रक क्रमांक: CG-04-JB-6701 में अवैध कोयला बोरियों से ट्रक में लोड हो रहा है। इस सूचना पर पुलिस स्टाफ के साथ पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची. पुलिस की गाड़ी को आता देख दो व्यक्ति मोटरसायकल से भाग गए जबकि एक व्यक्ति को पकड़ कर पूछताछ करने पर अपना नाम व पता मो0अफजल आलम पिता - जाकिर हुसैन उम्र 21 वर्ष निवासी अम्बेडकर नगर गुमला झारखण्ड अंबिकापुर का रहने वाला खुद को उक्त ट्रक का ड्राईवर होना बताया. भागने वालों के बारे में पूछने पर चंदेश्वर उर्फ चंदू तथा अभय सिंह निवासी डोमनहिल चिरमिरी का रहने वाला बताया। वही पुलिस ने ट्रक की तलाशी लिया जिसमे ट्रक मे कोयला लोड़ था
कोयला तश्कर चिरमिरी मे सक्रीय है पुलिस ऐसे तश्करो की तलाश कर कार्यवाही करते रहते है ।
आरोपी ट्रक ड्राईबर ने खुलासा करते हुए कहा की हम चन्देश्वर के फोन आने पर हम लोग चिरमिरी डोमन हिल लेकर कोयला लोड किया गया इस मामले मे अभय सिहं और छोटकन पान्डे उर्फ छोटू जो की गोदरीपारा मे रहते है उन सब ने ट्रक मे अबैध कोयला लोड कराने मे साथ दिया . आरोपी ट्रक ड्राइबर मो० अफजल को न्यालय मे पेश किया गया. वही थाना प्रभारी कमलकांत शुक्ला से रफ्तार मीडिया ने उच्च स्तरीय अधिकारियों का नाम अवैध कोयला की चोरी मैं साठ गांठ के बारे मैं पूछा तो थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ दिनों से कोयला चोरी की ख़बर आ रही थी कुछ बदमाश प्रर्वति के लोग पुलिस विभाग को बदनाम करने की मनसा से पुलिस से सांठं गाठं कर कोयला चोरी की बात सामने आ रही थी जिसे थाना प्रभारी ने एक सिरे से खारिज किया और बताया कि ऐेसे किस्म के लोगों की बेतुकी बातों पर ध्यान ना दे जब जब अबैध कार्य चिरमिरी मैं होता है तो तत्काल थाने को सूचित करे आरोपी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
@सोर्स - सोसल मीडिया