Chhattisgarh - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण सर्वसम्मति से पारित किया, देंखे किसको कितना मिला??

Chhattisgarh - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरक्षण सर्वसम्मति से पारित किया, देंखे किसको कितना मिला??


@CM भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए ऐतिहासिक दिन। एसटी के लिए 32%, एससी के लिए 13%, ओबीसी के लिए 27% और ईडब्ल्यूएस के लिए 4% आरक्षण सर्वसम्मति से पारित किया गया। अधिनियम में प्रावधान किया गया कि जिलों में एससी-एसटी को उनकी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा।ओबीसी के लिए, जिले में 27% तक आरक्षण। ईडब्ल्यूएस, जिसमें 4% राज्यव्यापी आरक्षण है, जिले में तीसरी और चौथी कक्षा में जनसंख्या के आधार पर 4% -10% आरक्षण होगा। 9वीं सूची में जोड़ने के लिए पारित संकल्प। शिक्षा में आरक्षण का भी प्रावधान किया गया - छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल




@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top