CG :- बाबा गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश दिया: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

CG :- बाबा गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश दिया: किसान नेता अशवन्त तुषार साहू


@छत्तीसगढ़//महासमुन्द 

विधानसभा के ग्राम अछोला में गुरु घासीदास जयंती में शामिल हुआ किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

पूजा अर्चना कर क्षेत्र के सुख समृद्धि खुशहाली का कामना किया

बाबा गुरु घासीदास ने समाज के लोगों को प्रेम और मानवता का संदेश दिया। संत गुरु घासीदास की शिक्षा आज भी प्रासंगिक है। पूरे छत्तीसगढ़ राज्य में गुरु घासीदास की जयंती 18 दिसंबर से एक माह तक बड़े उत्सव के रूप में पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई जाती है।

बाबा गुरु घासीदास की जयंती से हमें पूजा करने की प्रेरणा मिलती है और पूजा से सद्विचार तथा एकाग्रता बढ़ती है। इससे समाज में सद्कार्य करने की प्रेरणा मिलती है। वे सत्य की तलाश के लिए गिरौदपुरी के जंगल में छाता पहाड़ पर समाधि लगाए इस बीच गुरूघासीदास जी ने गिरौदपुरी में अपना आश्रम बनाया तथा सोनाखान के जंगलों में सत्य और ज्ञान की खोज के लिए लम्बी तपस्या भी की।


साथ में सतनामी समाज अध्यक्ष गणेश सोनबेर,सुखलाल डहरिया, टीकम चंद मन्नाडे, उमेश साहू, हिमांशु साहू, भुपेंद्र साहू, पुनाराम गजेंद्र , दुर्गेश , पुनाराम बघेल, अत्यधिक संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे |

To Top