CG :- सर्व यादव समाज छग के प्रतिनिधि मण्डल का हुआ गठन, प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु के नेतृत्व मे 13 सदस्यों का दिल्ली जाने की तैयारी.. देंखे

CG :- सर्व यादव समाज छग के प्रतिनिधि मण्डल का हुआ गठन, प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु के नेतृत्व मे 13 सदस्यों का दिल्ली जाने की तैयारी.. देंखे


@छत्तीसगढ़//भाटापारा

सर्व यादव समाज छग के प्रदेश अध्यक्ष माननीय रमेश यदु जी के नेतृत्व मे समाज के 13 सदस्यों का प्रदेश स्तरीय प्रतिनिधि मंडल का गठन किया गया है , प्रतिनिधि मण्डल मे संजय यादव कार्यकारी जिला अध्यक्ष सूरजपुर, गणेश यादवयुवा जिला अध्यक्ष अंबिकापुर, हरियादव जिला अध्यक्ष बलरामपुर, जूगनू यादव जिला अध्यक्ष जशपुर,  सुदामा यादव जिला अध्यक्ष कांकेर, अशोक यादव जिला अध्यक्ष नारायणपुर,  माखन यादव जिला अध्यक्ष कोंडागाँव,  ठडगू यादव सुकमा, रामलाल यादव बीजापुर, होरीलाल यादव जिला अध्यक्ष दंतेवाडा, रूकदेव यादव धमतरी आदि शामिल हैं, जो आगामी 29 दिसंबर को गोंडवाना एक्सप्रेस से देश की राजधानी दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे, विदित हो आगामी समय मे अंबिकापुर मे सर्व यादव समाज का भव्य सम्मेलन व संभागीय रैली होना प्रस्तावित है, जिसमें प्रदेश के समाज प्रमुखों के साथ केंद्र स्तर के विभिन्न पदाधिकारियों को आमंत्रित किया जा रहा है, प्रमुख रूप से भूपेन्द्र सिंह यादव, केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार,  अन्नपूर्णा यादव , डाॅ सुधा यादव राज्य सभा सांसद,  जगदीश यादव अध्यक्ष पिछडा वर्ग आयोग दिल्ली सरकार, देवेन्द्र यादव विधायक एवं प्रभारी राजस्थान से सौजन्य मुलाकात कर उनसे समय लेकर कार्यक्रम का तिथि निर्धारित किया जावेगा, इस संबंध प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु ने सभी जिला अध्यक्षों को कार्यक्रम की तैयारी हेतु निर्देशित करते हुए, अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या मे उपस्थित कराने का अपील किया गया है,

To Top