बंधा घुटारा पारा के ग्रामवासी एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं के द्वारा बस्ती में ही एकत्रित होकर पीने का साफ पानी को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। ग्राम वासियों का कहना है कि कई सालों से पीने का साफ पानी के लिए जूझ रहे हैं लेकिन उनका सुनने वाला कोई नहीं हैं।6 महीना पहले रैली निकालकर श्रीमान कलेक्टर सरगुजा को ज्ञापन दिया गया था। जिसमें श्रीमान कलेक्टर महोदय, ने ग्राम वासियों को आश्वासन दिया था।नल जल योजना के तहत घर-घर पानी पहुंचा दिया जाएगा।लेकिन नल जल योजना तो दूर की बात है यहां एक नया बोरिंग तक नहीं लग पाये, ग्राम में लगभग 50 घर है और 300 से अधिक लोग एक साथ निवास करते हैं।लगभग आधा किलो मीटर दूर में मात्र एक बोरिंग है, जिसका पानी पीने भी पीने योग्य नहीं है। हैंड पंप चलाने से लाल पानी निकल रहा है।इस गंदा पानी को सरगुजा विधायक पीकर खुद बताएं। क्या यह पीने लायक पानी है,और इतने बड़े बस्ती में मात्र एक बोरिंग है, और लोग जरूरत से अधिक होने के कारण बच्चों तक को पानी समय पर नहीं मिलता,नहाने धोने के लिए तलाब जाना पद रहा है जो काफी दूर पर है।जिसके कारण स्कूल जाने वाले बच्चों को दिक्कत होती है। घर से काम पर जाने वाले सदस्यों को भी पानी समय पर नहीं मिलने से समय पर काम जाने पर भी दिक्कत होता है। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मैं आबादी के हिसाब से कम से कम तीन से चार बोरिंग होना चाहिए। जब घर में शादी ब्याह का समय आता है,तो पानी का टैंकर बुलाना पड़ता हैं तब जाकर शादी ब्याह का कार्यक्रम हो पाता है।हम प्रशासन से गुहार लगाते लगाते थक गए हैं। इसलिए धरना में बैठकर हमारे विधायक जी से मांग करते हैं,कि हमारे तकलीफ को देखते हुए हमारी पानी की समस्याओं को तत्काल दूर कराएं अन्यथा आने वाले समय में हम बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
कार्यक्रम मे उपस्थित रहे सामाजिक कार्यकर्ता- अंकुर सिंहा जी, सरदेश मेहता जी, ज्योति चौरसिया जी, सुरेश राम बुनकर जी, सर्वेश्वरी बागे जी, अनीता टेकाम जी, अनीता पैकरा, रुदायन जी और ग्रामवासी शिवनाथ, जीतू ,हरिनंदन, महेश, अर्जुन, महेश, वीरेंद्र, तपेश्वर साथ, राम परमेश्वर, सुखनी सु चंद्र, मती, सोनमती, दूरजो, विमला एवं अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।।