CG :- जान बचाने तहसीलदार ने लिया शौचालय का सहारा.. हुए गिरफ्तार.. कॉंग्रेस नेता पर जान लेवा हमला.. अभी भी हाल नाजुक.. देंखे

CG :- जान बचाने तहसीलदार ने लिया शौचालय का सहारा.. हुए गिरफ्तार.. कॉंग्रेस नेता पर जान लेवा हमला.. अभी भी हाल नाजुक.. देंखे


@सारंगढ़//छत्तीसगढ़ 

जिला के बरमकेला ब्लाक में तहसीलदार के द्वारा वरिष्ठ कांग्रेसी नेता को मारपीट का मामला सामने आया है।


वरिष्ठ कांग्रेसी नेता के सुपुत्र सुरेंद्र नायक ने बरमकेला थाना में शिकायत दर्ज कराई है कि वह ग्राम झाबड मे रहता है। बरमकेला जनपद पंचायत के पास सुरेन्द्र कम्प्यूटर के नाम से हमारा दूकान है जिसमे प्रतिदिन की भांति वह एवं उसके पिताजी तथा दूकान के स्टाफ हेमसागर यादव और गंगाप्रसाद मौजुद थे कि दोपहर करीब 01, 02 बजे के मध्य बरमकेला के तहसीलदार सिद्धार्थ अनंत अपने अन्य 04 स्टाफ को लेकर सुरेंद्र के दूकान पास आये और दूकान अंदर घुसकर राडनुमा किसी हथियार से बिना बात चित किये उसके पिताजी लीलांबर नायक के सिर के बांये भाग मे मारकर गंभिर चोट पहूँचाये जिससे


लीलांबर नायक के सिर मे चोट लगकर खुन बहने लगा तब सुरेंद्र और अपने दूकान के स्टाफ बिच बचाव किये हैं यदि सुरेंद्र बिच बचाव नही करते तो उसके पिताजी का जान भी जा सकता था।


लीलांबर नायक को 112 गाडी से ईलाज कराने बरमकेला अस्पताल लाया गया है। सूचना मिलते ही सभी कार्यकर्ताओं के द्वारा मौके पर ही साथ में चक्का जाम किया गया और थाना का घेराव कर नारेबाजी के साथ काफी आक्रोश जनता ओं के द्वारा देखी गई।

मौके पर ही रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक अरुण मालाकार जिला अध्यक्ष ग्रामीण कैलाश नायक एवं अभिनव पुजारी कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित रहे


वहीं मामले में बरमकेला पुलिस ने तहसीलदार सहित 4 साथियों पर आईपीसी की धारा 452,307,34 का अपराध दर्ज कर लिया है।


क्या कहते है अधिकारी


माहेश्वर नाग एडिशनल एसपी सारंगगढ़

नकल को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है जिसमे सभी आरोपियों पर आईपीसी की धारा 452,307,34 का मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है।





@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top