@बुरहानपुर
बुरहानपुर की पातोंडा पंचायत के सचिव दिलीप महाजन के खिलाफ जनप्रतिनिधियों ने मोर्चा खोल दिया है। सचिव के काम से असंतुष्ट जनपद सदस्य, सरपंच, उपसरपंच और सभी पंचों ने प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को पेश किया है और मांग की है कि सचिव को इस पंचायत से हटाया जाए।
जनपद सदस्य पति गोकुल ने बताया कि सचिव दिलीप महाजन लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं। साथ ही मारपीट करते हैं, उनके खिलाफ़ लिखित शिकायत थाने में भी दी है और उन्हें पंचायत से हटाने की मांग को लेकर एक प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को सौंपा है।
वहीं जनपद पंचायत सीईओ बाबूलाल पवार ने कहा कि जनप्रतिनिधियों और गांव के सरपंच, उप सरपंच द्वारा प्रस्ताव बनाकर दिया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि सचिव द्वारा अभद्र व्यवहार किया जाता है। साथ ही शराब के नशे में कार्य करता है। इस प्रस्ताव को जिला पंचायत भेजा जाएगा, क्योंकि जिला पंचायत स्तर से सचिव को हटाने की कार्रवाई होती है। अब आगे की कार्रवाई जिला पंचायत से की जाएगी।
@सोर्स - सोसल मीडिया