Bihar - 50 साल के टीचर को दिल दे बैठी 20 साल की छात्रा : कोचिंग सेंटर में शिक्षक से हुआ प्यार, मंदिर में लिए..-

Bihar - 50 साल के टीचर को दिल दे बैठी 20 साल की छात्रा : कोचिंग सेंटर में शिक्षक से हुआ प्यार, मंदिर में लिए..-


@बिहार//समस्तीपुर 

समस्तीपुर के रोसड़ा की रहने वाली 20 साल की छात्रा श्वेता कुमारी को अपने 50 साल के इंग्लिश टीचर संगीत कुमार पर दिल आ गया. धीरे-धीरे संगीत को भी श्वेता से इश्क हो गया. दोनों ने एक-दूसरे के साथ जीने मरने की कसमें भी खाई और शादी का फैसला किया. गुरुवार को दोनों समस्तीपुर में किसी मंदिर में जाकर शादी कर ली. इस दौरान उनके कुछ जानने वाले भी मौजूद रहे. दोनों की शादी का वीडियो भी बनाया गया है, जो अब इंटरनेट पर वायरल है.


शिक्षक संगीत की पत्नी का हो चुका है निधन

इंग्लिश टीचर संगीत की पत्नी का कई साल पहले निधन हो गया था. उसने दूसरी शादी भी नहीं की थी. श्वेता और उसके घर में महज 800 मीटर की दूरी है. इंग्लिश की कोचिंग के दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया और अब दोनों ने शादी कर दी





@सोर्स - सोसल मीडिया

To Top