@मुंबई
जैसे-जैसे हम आधुनिकता को अपनाते जा रहे हैं हमारे खान-पान और वातावरण में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। लेकिन इस बदलाव का असर हमारे स्वास्थ्य पर पड़ने लगा है। आज के समय में ये कहा नहीं जा सकता कि कौन कब गंभीर बीमारी की चपेट में आ जाए। चलता फिरता आदमी हार्ट अटैक से मिनटों में मर जाता है। कल भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला, जब टीवी एक्टर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसी बीच सिनेमा जगत से एक और बुरी खबर सामने आई है।
Savita Bhabhi Emotional Post दरअसल मॉडल और एक्ट्रेस रोजलिन खान कैंसर से जूझ रही है और उन्होंने अस्पताल से एक भावुक पोस्ट किया है। बता दें कि रोजलिन खान (Rozlyn Khan) उस वक्त चर्चा में रही थीं जब उन्होंने साल 2015 में अमेरिकी संस्था पेटा के लिए फोटोशूट करवाया था। रोजलिन ने पशुओं की हत्या को लेकर लोगों को जागरुक करने के लिए खूनी फोटोशूट करवाया था।
रोजलिन खान (Rozlyn Khan) ने अपने पोस्ट में लिखा है कि ‘कैंसर… मुश्किल लोगों की जिंदगी आसान नहीं होती ये कहीं पढ़ा था…लेकिन अब पता चला कि ये मेरे जैसे लोगों के लिए होता है। भगवान अपने सबसे मजबूत सैनिकों को सबसे कठिन लड़ाई देता है। ये मेरी जिंदगी का एक अध्याय हो सकता है… मुझे विश्वास और उम्मीद है की हर मुश्किल ने मुझे और स्ट्रॉन्ग बनाया है, ये भी बनाएगा।’
इस पोस्ट में रोजलिन ने आगे लिखा कि ‘मेरे पास कुछ प्यारे लोग हैं जो मेरे लिए दुआ करते हैं, जो होता है अच्छे के लिए होता है। मुझे गर्दन और पीठ में तेज दर्द के अलावा कोई तकलीफ नहीं थी। मैंने इसे जिमनास्टिक दर्द और पीठ में दर्द का मामला समझने की गलती की। खैर, जल्दी पता चल गया।’ वहीं काम को लेकर रोजलिन ने लिखा, ‘प्रिय ब्रांड्स मैं आपके लिए हर महीने के दूसरे सप्ताह में शूट करने के लिए उपलब्ध रहूंगी क्योंकि मुझे आने वाले 7 महीनों के लिए कीमोथेरेपी के लिए जाना होगा और प्रत्येक कीमोथेरेपी के बाद एक सप्ताह के आराम की आवश्यकता होगी। आपको गंजे मॉडल के साथ काम करने के लिए साहस की आवश्यकता है।’
@सोर्स - सोसल मीडिया