@नई दिल्ली..
नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। केंद्रीय विद्यालय संगठन ने 4 हजार से अधिक पदों पर बंपर भर्ती निकली है। केंद्रीय विद्यालय ने इन पदों पर जल्द से जल्द भर्ती की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि इन पदों पर लिमिट डिपार्टमेंट कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन (LDCE Recruitment 2022) के तहत भर्ती की जाएगी। KVS में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवार 16 नवंबर 2022 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।
KVS Vacancy 2022 मिली जानकारी के अनुसार KVS में पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT), ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (TGT), प्रिंसिपल, वाइस प्रिंसिपल, सेक्शन ऑफिसर, फाइनेंस ऑफिसर और हेड मास्टर के कुल 4014 पदों पर भर्ती निकाली गई है। केंद्रीय विद्यालय में कार्यरत शिक्षक और अधिकारी इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यहां जानें पूरी डिटेल।
इन पदों पर होनी है भर्ती
प्रिंसिपल– 278 पद – शैक्षणिक योग्यता – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर डिग्री और बी.एड., 8 साल की नियमित सेवा।
वाइस प्रिंसिपल– 116 पद – शैक्षणिक योग्यता – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से मास्टर्स डिग्री और बी.एड., कम से कम 5 साल की नियमित सेवा के साथ पीजीटी।
फाइनेंस ऑफिसर– 07 पद – शैक्षणिक योग्यता – 4 साल की नियमित सेवा।
सेक्शन ऑफिसर– 22 पद – शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएशन और 4 साल की नियमित सेवा।
पीजीटी– 1200 पद – शैक्षणिक योग्यता – बी.एड डिग्री या समकक्ष के साथ पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स।
टीजीटी– 2154 पद – शैक्षणिक योग्यता – ग्रेजुएट डिग्री और बी.एड., पीआरटी की 5 साल की नियमित सेवाएं।
हेड मास्टर– 237 पद
ऐसे करें आवेदन
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक सभी केवीएस, रीजनल ऑफिस/ केवीएस (हेडक्वार्टर) / ZIETs के डिप्टी कमिश्नर / इंचार्ज DCs/ असिस्टेंट कमिश्नर / डायरेक्टर / प्रिंसिपल को प्रदान किया जाएगा।
स्टेप 1- अधिकारी विद्यालय/कार्यालय के स्टाफ सदस्यों के बीच LDCE का नोटिफिकेशन प्रसारित करेगा।
स्टेप 2- एचओओ/नियंत्रक अधिकारी को पोर्टल का लिंक और सीबीएसई से ब्रांच दिलवाया जाएगा। वह अपने एंप्लॉई कोड के जरिए पात्र कर्मचारी को पंजीकृत करेगा और संबंधित कर्मचारी के लिए लिंक तैयार करेगा।
स्टेप 3- रजिस्ट्रेशन के बाद अप्लाई करने के लिए आवेदक को लिंक मेल किया जाएगा।
स्टेप 4- एप्लीकेशन जमा करने के बाद इन्फॉर्मेशन एचओओ/नियंत्रक अधिकारी के डैशबोर्ड पर दिखाई देगी।
स्टेप 5- अधिकारी आवेदक की जानकारी को वेरिफाई करेगा।
स्टेप 6- एचओओ द्वारा फॉर्म को अंतिम रूप से जमा करने के बाद आवेदन का एक प्रिंटआउट लिया जा सकता है। इसे आवेदक और एचओओ के हस्ताक्षर के साथ रिकॉर्ड में रख सकते हैं।
@सोर्स - सोसल मीडिया