New - अब गरीब तबके के विद्यार्थी गणित-विज्ञान में नहीं रहेंगे पीछे, उनके लिए सरकार कर रही है बड़ा काम..सभी शिक्षक देंखे

New - अब गरीब तबके के विद्यार्थी गणित-विज्ञान में नहीं रहेंगे पीछे, उनके लिए सरकार कर रही है बड़ा काम..सभी शिक्षक देंखे


@बिहार 

यहां पर पहले से जननायक पुस्तकालय एवं डिजिटल अध्ययन केन्द्र की स्थापना की जा चुकी है। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डिजिटल अध्ययन की व्यवस्था की गई है। साथ ही पुस्तकालय भी स्थापित किये गये हैं।


ग्रामीण पृष्ठभूमि के पिछड़ा-अति पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थी अब पठन-पाठन को लेकर किसी से पीछे नहीं रहेंगे। बिहार सरकार उन्हें बेहतर अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराएगी। इसके लिए गणित-विज्ञान और साहित्य-समाजशास्त्र क्लबों का गठन होगा। पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग ने सूबे के सभी जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास व अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान क्लब के साथ-साथ साहित्य और समाजशास्त्रत्त् क्लबों के गठन का निर्णय लिया है।


यहां पर पहले से जननायक पुस्तकालय एवं डिजिटल अध्ययन केन्द्र की स्थापना की जा चुकी है। इसमें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए डिजिटल अध्ययन की व्यवस्था की गई है। साथ ही पुस्तकालय भी स्थापित किये गये हैं। विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने सभी जिला पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण पदाधिकारी को पत्र भेजकर सरकार के निर्णय की जानकारी दी है और उन्हें इसके कार्यान्वयन की जिम्मेवारी सौंपी है। 


सामान्यत ऐसा देखा गया है कि संसाधनों की अनुपलब्धता के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में पिछड़े वर्ग एवं अति पिछड़े वर्ग के छात्रों के बीच गणित एवं विज्ञान के प्रति रुचि कम होती है। ऐसे में उन्हें यह विषय कठिन प्रतीत होता है। लिहाजा, गणित व विज्ञान के विशाल क्षेत्र इन वर्गों के बच्चे, विशेषकर अत्यंत पिछड़े वर्ग के बच्चों के बड़े वर्ग में सहभागिता के लिए इन्हें शुरू से ही प्रोत्साहित करने की जरूरत है।



@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top