@छत्तीसगढ़//जशपुर
एक स्कार्पियो में मवेशी की तस्करी करते दो आरोपियों को हिंदू संगठनो ने दौड़ा कर पकड़ा है। बताया जा रहा स्कार्पियों में आधा दर्जन मवेशियों को भेड बकरी की तरह बांध कर तस्करी किया जा रहा था।
ज्ञात हो की जिला मुख्यालय से लगे सभी बॉर्डर में उचित चेकिंग के अभाव से मवेशी तस्कर बेखौफ हो अपना काला कारोबार अंजाम दे रहे हैं इस क्रम में एक स्कार्पियों मे आधा दर्जन मवेशियों की तस्करी की जा रही थी।बालाछापर में मवेशियों से भरे पिकअप के पलट जाने की सूचना पर मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों को एक स्कार्पियो संदिग्ध अवस्था में गुजरते नजर आया। संदेह के आधार पर इस स्कार्पियो का पीछा किया गया।लोरो घाटी तक दौड़ा तस्करों का पीछा करने पर तस्करों ने सड़क किनारे वाहन खड़ा कर जंगल की तरफ भाग जाना उचित समझा लेकिन यहाँ भी हिंदू संगठनों ने तस्करों का पीछा नहीं छोड़ा और दौड़ा कर जंगल में पकड़ा।
प्राथमिकी पूछताछ में पकड़े गये आरोपियों ने अपनी पहचान चिर बगीचा का बताया लेकिन जब उनसे चिर बगीचा के स्थानीय लोगों का नाम पूछा गया तो उसे बताने में दोनों तस्कर असमर्थ नजर आये। जिसके बाद दोनों तस्करों ने अपनी पहचान टांगरटोली निवासी के रूप में बताई। फिल्हाल दुलदुला पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में ले आगे की कार्यवाही में जुटी है वहीं इस घटना से हिंदू संगठनो में रोष व्याप्त है।
@सोर्स - सोसल मीडिया