Crime: तांगे वाले ने सिपाही को बीच सड़क पर पटका, फिर घोड़े की चाबुक से कर दी पिटाई.. विडियो वायरल

Crime: तांगे वाले ने सिपाही को बीच सड़क पर पटका, फिर घोड़े की चाबुक से कर दी पिटाई.. विडियो वायरल


@उत्तर प्रदेश//कन्नौज

 जिले का एक वीडियो वायरल हो रहा है। रेलवे स्टेशन के करीब एक युवक ने पुलिस वाले की बीच सड़क पर धुनाई कर दी। वहां मौजूद लोगों ने इस तमाशे को अपने मोबाइल में कैद कर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। हालांकि वर्दीधारी की पहचान नहीं हो सकी है। 


बताया जा रहा है कि यह मामला कन्नौज शहर में सरायमीरा इलाके में हुआ। स्टेशन जाने वाले रास्ते में एक तांगे वाले से पुलिस वाले ने अभद्रता कर दी। इससे गुस्साए तांगे वाले ने तांगा हांकने वाले डंडी (घोड़े की चाबुक) से उसकी पिटाई शुरू कर दी। इससे पहले के वर्दीधारी कुछ समझ पाता युवक ने डंडी से ताबड़तोड़ पिटाई जारी रखी। इस बीच वहां पर लोगों का मजमा जुट गया। शुरू में तो किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।





@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top