मध्य प्रदेश के इंदौर का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें कार में एक लड़की को कार चालक द्वारा जबरदस्ती बिठाया जा रहा है और लड़की चीखते चिल्लाते बचाओ कहकर कार से निकलती हुई दिखाई दे रही है। यह वीडियो पीछे से आ रहे राहगीरों द्वारा बनाया गया है। कार से एक लड़की बचाओ-बचाओ करती हुई बाहर और कार चालक से अपना हाथ छुड़ाकर बाहर निकलती है।
जानकारी के अनुसार लड़की नशे में धुत थी और उस राह से गुजरने वाले किसी राहगीर द्वारा वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। वहीं शनिवार शाम वायरल वीडियो में दिख रही लड़की इंदौर के विजयनगर थाने पर पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाने आई।
इसी दौरान पुलिस को अपना बयान दर्ज करवाने के बाद जब युवती थाने से बाहर निकली तब उस दौरान मीडियाकर्मियों द्वारा वायरल वीडियो की हकीकत लड़की से जानने के लिए कुछ सवाल किए। जिसे सुनकर लड़की ने मीडिया कर्मी पर हाथ उठाया और मौके से भागती हुई नजर आई।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एसीपी सोनाक्षी सक्सेना ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले में पुलिस ने युवती के घर का पता लगाया और उससे पुछताछ के लिए थाने बुलवाया। लड़की ने अपने बयान में बताया कि यह वीडियो मार्च 2022 का है। हम दोनों भाई बहन के बीच में कुछ कहासुनी हुई थी जिसका किसी ने आज वीडियो वायरल कर दिया। उल्टा युवती ने वीडियो वायरल करने वाले अज्ञात युवक के खिलाफ मामला दर्ज करावाया है।
@सोर्स - सोसल मीडिया