मोहब्बत की खातिर एक युवती का धर्म बदलना भारी पड़ गया। उसके पहले पति ने ही युवती पर जानलेवा हमला कर दिया। यही नहीं पहला पति चाकू लेकर युवती की ससुराल पहुंच गया। पूर्व पति ने नजरूम से नेहा बनी युवती पर चाकू से गर्दन पर कई वार किए। गर्दन बचाने के फेर में युवती के दोनों हाथ जख्मी हो गए। बचाव को आईं उसकी सास और जेठानी को भी आरोपी ने घायल कर दिया। दो समुदाय के बीच की वारदात से हड़कंप मच गया। आनन-फानन सीओ अतुल पाण्डेय और कोतवाल अजय मिश्रा समेत फोर्स गांव पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
उधर, गांव में तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना शाहबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव भुड़ासी की है। गांव निवासी नेहा कुमारी पत्नी कृष्ण पाल के अनुसार गुरुवार को वह अपनी सास नारायणी देवी और जेठानी मनोरमा के साथ घर में बैठी थी। इसी दौरान उसका पूर्व पति जनपद मुरादाबाद के मेनाठेर थाना क्षेत्र के गांव मसैबी निवासी नूरआलम चाकू लेकर घर में घुस आया और उसकी गर्दन पर चाकू से हमला बोल दिया। उसने गर्दन बचाने के लिए दोनों हाथ लगा दिए तो उसके हाथ जख्मी हो गए। बचाने आईं सास और जेठानी को नूरआलम ने जख्मी कर दिया।
@सोर्स - सोसल मीडिया