Army man दर्दनाक मौत - सात दिन लड़कर जिंदगी की जंग हार गया आर्मी का जवान, ट्रेन से धक्‍का देने का आरोपी टीटीई अब तक फरार

Army man दर्दनाक मौत - सात दिन लड़कर जिंदगी की जंग हार गया आर्मी का जवान, ट्रेन से धक्‍का देने का आरोपी टीटीई अब तक फरार


@उत्तर प्रदेश//बरेली

सात दिन पहले 17 नवम्‍बर 2022 की सुबह बरेली जंक्‍शन पर टीटीई के धक्‍का देने से ट्रेन के नीचे आए आर्मी के राइफलमैन सोनू कुमार सिंह (30 वर्षीय) की अस्‍तपाल में मौत हो गई। आरोपी TTE अब तक फरार है।


सात दिन पहले 17 नवम्‍बर 2022 की सुबह बरेली जंक्‍शन पर टीटीई के धक्‍का देने से ट्रेन के नीचे आए आर्मी के राइफलमैन सोनू कुमार सिंह (30 वर्षीय) की आखिरकार अस्‍तपाल में मौत हो गई। सोनू का एक पैर तो ट्रेन के नीचे आने से ही कट गया था दूसरा पैर काटे जाने के बाद जवान की तबि‍यत हर घंटे खराब होती गई। बुधवार की शाम उसने अंतिम सांस ली। आरोपी टीटीई अब तक फरार है। 

4

बलिया के हल्दी थाना क्षेत्र के गांव भरसोता निवासी सोनू कुमार सिंह पुत्र अक्षयवीर सिंह जयपुर राजस्थान की 25 राजरिफ बटालियन में राइफलमैन के पद पर तैनात था। सोनू अपने बेटे के नामकरण संस्कार में तीस दिन पहले गांव आया था। उसके अफसर ने किसी काम से किशनपुर जाने के निर्देश दिए थे। 17 नवंबर को सोनू दिल्ली जाने के लिए लखनऊ से डिब्रूगढ़-नई दिल्ली एक्सप्रेस में सवार हुआ। वहां ट्रेन में टीटीई कुपन बोरो से सीट को लेकर विवाद हुआ था। आरोप है कि जब ट्रेन बरेली जंक्शन पहुंची तो यहां भी कुपन बोरो ने उसे ट्रेन से उतार दिया। जब ट्रेन चली तो टीटीई ने कोच में धक्का दे दिया था। प्लेटफार्म पर गिरकर सोनू ट्रेन के नीचे आ गया, जिससे उसका एक पैर कट गया था। इलाज के दौरान पांच दिन बाद दूसरे पैर को भी काटना पड़ा था। बरेली जंक्शन जीआरपी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि आरोपी टीटीई कुपन बोरो की तलाश में टीम लगी है।




@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top