Chhattisgarh - लकड़ी लेने बच्चों को जंगल भेजना प्रधान पाठक को पड़ा महंगा.. हुए तत्काल सस्पेंड.. देंखे

Chhattisgarh - लकड़ी लेने बच्चों को जंगल भेजना प्रधान पाठक को पड़ा महंगा.. हुए तत्काल सस्पेंड.. देंखे



@छत्तीसगढ़//महासमुन्द 

जिले के सरायपाली में शा.उच्च प्राथमिक शाला बेलमुण्डी प्रभारी प्रधान पाठक को निलंबित किया गया है। उनको इसलिए निलंबित किया गया है कि उन्होंने स्कूल समय में पढ़ाई छोड़कर मध्यान्ह भोजन के लिये लकड़ी लेने बच्चों को जंगल भेज था


जारी आदेश के मुताबिक, राजेन्द्र प्रसाद आचार्य, प्रभारी प्रधान पाठक (उच्च वर्ग शिक्षक) शा.उच्च प्राथमिक शाला बेलमुण्डी, विकासखण्ड- सरायपाली, जिला महासमुन्द (छ.ग.) द्वारा स्कूल समय में पढ़ाई छोड़कर मध्यान्ह भोजन के लिये लकड़ी लेने बच्चों को जंगल भेजना एवं भरी दोपहरी में लकड़ी का गट्ठा लेकर साइकिल में बच्चों से लकड़ी की ढुलाई करवाना, उनकी कर्तव्य के प्रति निर्वहन में स्वेच्छाचारिता एवं कार्य के प्रति लापरवाही को दर्शाता है।



@सोर्स - सोसल मीडिया 


To Top