CG सस्पेंड :- जनपद सीईओ का प्रभार संभाल रहे BEO तत्काल प्रभाव से निलंबित, इस वजह से हुई कार्यवाही..इस जिले का है पूरा मामला.. देंखे आदेश

CG सस्पेंड :- जनपद सीईओ का प्रभार संभाल रहे BEO तत्काल प्रभाव से निलंबित, इस वजह से हुई कार्यवाही..इस जिले का है पूरा मामला.. देंखे आदेश


@छत्तीसगढ़//कोरबा

 जिले में जनपद सीईओ का प्रभार संभाल रहे बीईओ को शासन ने निलंबित कर दिया है। निलंबित किये गए जीके मिश्रा का मूल पद विकासखंड शिक्षा अधिकारी का है। उन्हें जनपद पंचायत करतला का प्रभारी सीईओ बनाया गया था। उन्हें अपनी पदस्थापना के दौरान सीसी रोड निर्माण कार्य व स्कूलों के अहाता निर्माण कार्य में वित्तीय अनियमितता बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इंद्रावती भवन तय किया गया है।


आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। 



@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top