CG:- मार्ग की जर्जरता से लामबंद हुवे ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,सड़क के जल्द मरम्मत को लेकर जिद पर अड़े ग्रामीण

CG:- मार्ग की जर्जरता से लामबंद हुवे ग्रामीणों ने किया चक्का जाम,सड़क के जल्द मरम्मत को लेकर जिद पर अड़े ग्रामीण


@छत्तीसगढ़//जशपुर

सोनक्यारी-हर्रापाठ मार्ग की जर्जरता को लेकर ग्रामीणों सुबह से ही चक्का जाम कर सड़क पर बैठ गए हैं,सड़क के जल्द मरम्मत की मांग को लेकर जिद पर ग्रामीण अड़ गये है। ग्रामीणों का मांग है कि शासन प्रशासन जशपुर सन्ना मार्ग के मध्य छूटे 09 किलोमीटर के सड़क का गुणवत्तायुक्त निर्माण कराये। 


ज्ञात हो कि जशपुर सन्ना मुख्य मार्ग के निर्माण में 09 किलोमीटर का सड़क निर्माण बीते कई वर्षो से अधूरा पड़ा है। यह 09 किलो मीटर का सड़क सोनक्यारी से हर्रापाठ के मध्य है जो इन दिनों अत्यंत ही जर्जर अवस्था में है। सड़क की जर्जरता के कारण धूल से रहनवासी खासे परेशान हैं तो वहीं खराब सड़क के कारण आये दिन दुर्घटनाएं भी इस जगह निरंतर हो रही है। इन सभी समस्याओं को देखते हुवे सोनक्यारी के ग्रामीण लामबंद हो सड़क पर उतर आये हैं। ग्रामीणों का कहना है की सड़क नहीं बनने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।जब तक सड़क निर्माण की प्रक्रिया को लेकर प्रशासन उन्हें आश्वस्त नहीं कर देता ग्रामीण सड़क से हटने वाले नहीं है। ग्रामीणों का मांग है की 09 किलोमीटर के इस सड़क का जल्द ही गुणवत्तायुक्त निर्माण कराया जाये।




@सोर्स - सोसल मीडिया 

To Top